योगेश पाराशर, मुरैना। मध्य प्रदेश में माफियाओं में पुलिस का जरा भी खौफ नहीं रह गया है। लगातार सिस्टम की आखों में धूल झोंककर रेत की तस्करी कर रहे हैं। इसी से जुड़ा एक मामला सामने आया है मुरैना से जहां वन विभाग की गाड़ी को देखकर माफियाओं ने नेशनल हाइवे में फ़िल्मी स्टाइल में रेत फैला दी। इस वजह से वहां बड़ा हादसा हो गया।
दरअसल, वन विभाग की एक गाड़ी रेत माफियाओं का पीछा कर रही थी। जिसके बाद उन्होंने एक ट्रैक्टर-ट्राली में भरे रेत को नेशनल हाईवे 44 पर फैला दिया। देवरी गांव के पास हाईवे पर रेत की परत जम गई। कुछ देर बाद आगरा की ओर से ग्वालियर की ओर तिरपाल लेकर जा रहा एक ट्रक यहां से गुजरा। हाईवे पर पड़े रेत के कारण तेज रफ्तार ट्रक के पहिए फिसले और संतुलन बिगड़ गया।

हादसे की वजह से ट्रक ने पहले सामने जा रही एक गाड़ी में टक्कर मारी। फिर अनियंत्रित होते हुए डिवाइडर पर चढ़कर हाईवे की दूसरी लेन में पहुंचा। इसके बाद सड़क किनारे रेलिंग तोड़ता हुआ 3 फीट नीचे जा गिरा। हादसे में ट्रक चालक प्रदीप तिवारी के पैर में चोट लगी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें