विक्रम मिश्र,लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाल विकास-पुष्टाहार विभाग की समीक्षा की, मुख्यमंत्री योगी ने कहा सुपोषित उत्तर प्रदेश के लिए शुरू होगी। सुपोषण योजना, जीरो पॉवर्टी मिशन में चिन्हित परिवार लाभान्वित होंगे।

3-6 वर्ष के बच्चों को पौष्टिक स्वल्पाहार दिए

योजना में 3-6 वर्ष के बच्चों को पौष्टिक स्वल्पाहार दिए जाएंगे। सभी 75 जनपदों में टेक होम राशन की इकाइयां खुलने की बात भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कही। आपको बता दें कि, वर्तमान में 43 जिलों में 204 टेक होम राशन की इकाइयां संचालित है। सीएम ने कहा की इस योजन से आंवला, श्रीअन्न व गुड़, स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा मिलेगा।

READ MORE : बीवी, बेवफाई और मर्द का दर्दः 2 बच्चों की मां रिश्तेदार के साथ हुई फरार, पति ने थाने पहुंचकर जो बात बताई सुनकर पुलिस रह गई सन्न

जबकि महिला और बच्चा भी सुपोषित होगी। स्टंटिंग, अंडरवेट और वास्टिंग की सतत मॉनीटरिंग की जाएगी। THR निर्माण, पैकेजिंग-वितरण में 100% पारदर्शिता,गुणवत्ता से प्रदेश खुशहाल होगा।