विक्रम मिश्र, चित्रकूट. कर्वी थाना क्षेत्र स्थित मस्जिद के सामने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हनुमान चालीसा का पाठ किया. इसके साथ ही बजरंग दल ने हिंदुस्तान जिंदाबाद, पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए. इतना ही नही गांव के मुस्लिम बहुल्य इलाके में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बाइक रैली निकाली. वहीं निम्बूहपुरवा गांव में स्थित मस्जिद के सामने कार्यकर्ताओं ने हनुमान चालीसा का पाठ किया. जिसकी सूचना मिलने पर मस्जिद की सुरक्षा के लिए थानों की पुलिस को तैनात किया गया. तनाव के माहौल को देखते हुए PAC की भी तैनाती की गई है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस मुस्तैद है.

इसे भी पढ़ें- ‘राहुल गांधी को देश से बाहर भेजो’, महंत राजूदास का बड़ा बयान, जानिए नेता प्रतिपक्ष को लेकर क्यों कही ये बात…

बता दें कि बीते दिन कुछ नाबालिग लड़कों ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हुए भारत के खिलाफ आपत्तिजनक बातें कही थी. जिसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया था. वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में खासा गुस्सा देखने को मिला. इसी बात से नाराज बजरंग दल को लोगों ने निबुहा पुरवा गांव की मस्जिद के पास हनुमान चालीसा का पाठ किया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई.

इसे भी पढ़ें- कहां खाक छान रही UP पुलिस! कांड होता है तो जागता है ‘बाबा’ का बदहवास सिस्टम, छात्रा को अगवा कर की गई घटिया करतूत, योगी जी कुशासन का जिम्मेदार कौन?

वहीं पुलिस का कहना है कि पाकिस्तान के पक्ष में नारा लगाने वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले में एक की गिरफ्तारी की जा चुकी है. वहीं 3 आरोपी अब भी फरार चल रहे हैं, जिनकी तलाश की जा रही है. जल्द ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी. वहीं हनुमान चालीसा पढ़ने को लेकर पुलिस जांच कर रही है.