अजय नीमा, उज्जैन. माधव नगर रेलवे स्टेशन से लूट की वारदात सामने आई है. जहां टिकट टिकट खिड़की कक्ष में बैठे क्लर्क की आंखों में मिर्च पाउडर डालकर एक बदमाश उसके हाथों से 35 हजार रुपये छीन ले गया. ऐसे में अब आरपीएफ और जीआरपी की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं.
दरअसल, टिकट विंडो कक्ष का पीछे का दरवाजा खुला था. इससे बदमाश अंदर आया और रुपये लेकर भाग निकला. जीआरपी को सीसीटीवी कैमरों के फुटेज हाथ लगे हैं।. इसके आधार पर उसकी तलाश की जा रही है. जीआरपी थाना पुलिस ने बताया कि शनिवार को माधव नगर रेलवे स्टेशन की ओर बनी टिकट विंडो कक्ष में क्लर्क यक्षित सोनकर बैठा हुआ था. सोनकर टिकट बिक्री से प्राप्त रुपये गिन रहा था.
इसे भी पढ़ें- Morena में व्यापारी से दिनदहाड़े लूट: आंखों में मिर्ची डालकर लाखों रुपये ले भागे, बाइक सवार बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम
इस दौरान कक्ष में पीछे के दरवाजे से एक बदमाश घुसा और उसने सोनकर की आंखों में मिर्च पाउडर डालकर उसके हाथों से 35 हजार रुपये छीन लिए. सोनकर ने शोर मचाया तब तक बदमाश वहां से भाग निकला था. उसने इसकी जानकारी रेलवे के अधिकारियों और जीआरपी को दी थी. जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की.
इसे भी पढ़ें- व्यापारी से 9 लाख की लूट: तीन बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम, पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें