देहरादून। ज्‍योतिर्मठ के शंकराचार्य अविमुक्‍तेश्वरानंद ने लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी को हिंदू धर्म से बाहर निकालने का ऐलान किया है। अविमुक्‍तेश्वरानंद ने कहा कि राहुल गांधी को आज से हिंदू धर्म का न माना जाए। दरअसल, कांग्रेस सांसद ने मनुस्‍मृति को लेकर बयान दिया था। जिस पर शंकराचार्य अविमुक्‍तेश्वरानंद ने स्‍पष्‍टीकरण मांगा और उन्हें पत्र भी लिखा था लेकिन 3 महीने बीत जाने के बाद राहुल गांधी ने जवाब दिया। जिसके बाद अविमुक्‍तेश्वरानंद ने हिंदू धर्म से ब‍हिष्‍कृत करने की सार्वजनिक घोषणा की है।

राहुल ने हिंदू धर्म का अपमान किया

शंकराचार्य ने कहा कि संसद में राहुल गांधी ने हिंदू धर्म का अपमान किया है। कांग्रेस नेता ने कहा था कि मैं आपकी मनुस्‍मृति को नहीं मानता। मैं संविधान को मानता हूं। जबकि सच्चाई यह है कि सनातन धर्मी हर हिंदू मनुस्मृति से संबंधित है। उन्होंने बताया कि राहुल गांधी को रिमाइंडर भी भेजा गया था। तीन महीन बीत जाने के बावजूद उनके ओर कोई जवाब नहीं आया।

READ MORE : ‘रामकथा आत्मिक चेतना जागृत करने का माध्यम’, CM धामी बोले- मोरारी बापू की अमृतवाणी से जीवन को राममय बनाने की प्रेरणा मिलती हैं

राहुल गांधी मनुस्मृति में अश्रद्धा रखते हैं

अविमुक्‍तेश्वरानंद ने कहा कि राहुल गांधी मनुस्मृति में अश्रद्धा रखते हैं। संसद में खड़े होकर वे मनुस्‍मृति के बारे में गलतबयान बाजी कर रहे है। जबकि बलात्कारी को संरक्षित करने की बात मनुस्मृति में नहीं लिखी है। उन्होंने यह बात मनुस्मृति को बदनाम करने के लिए की है। हर हिंदू चाहे वो सहमत हो या नहीं हो लेकिन वे मनु स्मृति को अपना धर्मग्रंथ मानता है। अगर आप मनु स्मृति को अपना धर्मग्रंथ नहीं कह रहे तो इसका मतलब आप हिंदू नहीं हो।

READ MORE : जय हो बद्री विशाल… कपाट खुलते ही जयकारों से गूंज उठा बद्रीनाथ धाम, श्रद्धालुओं का उमड़ा सैलाब

राहुल हिंदू धर्म के विरुद्ध काम कर रहे हैं

अविमुक्‍तेश्वरानंद ने आगे कहा कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी हिंदू धर्म के विरुद्ध काम कर रहे हैं। आम जनता के सामने यह स्‍पष्‍ट किया जाता है कि संभवत: वह हिंदू नहीं हैं। आज से उन्हें हिंदू न माना जाए और पंडित और पुरोहित उनकी पूजा न कराएं। साथ ही हिंदू मंदिरों में राहुल गांधी का प्रवेश प्रतिबंधित किया जाए। हिंदू और सनातन धर्म के कार्यों से उनको वंचित रखा जाए।