दिल्ली. टाटा सेंटर, चटर्जी इंटरनैशनल और एवरेस्ट हाउस जैसी इमारतों ने करीब पांच दशकों से कोलकाता की ऊंची इमारतें होने का रुतबा हासिल कर रखा था लेकिन ये बात अब पुरानी हो गयी है। क्योंकि जब कोलकाता के जवाहर लाल नेहरू रोड स्थित इमारत ‘42 चौरंगी’ की 65वीं मंजिल की छत डाली गई तो यह कोलकाता के साथ ही भारत की भी सबसे ऊंची बिल्डिंग बन गई। इसने साउथ मुंबई की इंपीरियल बिल्डिंग को पछाड़कर यह उपाधि हासिल की है।
65 मंजिली इमारत ‘द 42’ की लंबाई 268 मीटर है। पहले इस बिल्डिंग को सिर्फ 61 मंजिल का बनाया जा रहा था जिससे यह देश की दूसरे नंबर की ही इमारत बन पाती लेकिन बाद में चार मंजिल और बनाने की परमिसन मिलने के साथ यह आज देश की सबसे बड़ी इमारत बन गयी है।
पिछले साल निर्माणकार्य के दौरान 42 चौरंगी इमारत में आग लग गई थी। इस आग की वजह एसी की सुरक्षा के लिए लगाए गए नायलॉन जाल थी जिसमें लगी आग फैल गई थी। हालांकि इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ और मौके पर पहुंची तीन दमकल गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया था।