अगर आप भी बैंकिंग सेक्टर में नौकरी करना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए हैं. क्योंकि यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने बंपर भर्ती निकाली है. इच्छुक उम्मीदवार बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट unionbankofindia.co.in पर जाकर 20 मई 2025 तक आवेदन कर सकते हैं.
बता दें कि यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने 500 पदों पर भर्ती निकाली है. जिसमें असिस्टेंट मैनेजर (क्रेडिट) के 250 और असिस्टेंट मैनेजर (आईटी) के 250 पद शामिल हैं. जनरल के लिए 206, ईडब्ल्यूएस के 50 पद, ओबीसी के 134 पद, एसटी के 36 पद और एससी के 74 पद है.
योग्यता
असिस्टेंट मैनेजर के लिए (क्रेडिट) के लिए ग्रेजुएट होने के साथ ही सीए/सीएमए/सीएस की डिग्री होनी चाहिए. फाइनेंस में एमबीए/ पीजीडीएम/पीजीडीबीएम डिग्री होल्डर्स आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा वर्किंग एक्सपीरियंस भी जरूरी है.
असिस्टेंट मैनेजर (आईटी) के लिए संबंधित क्षेत्र में बीई/बीटेक/एमसीए/एमएससी/5 वर्ष की एमटेक डिग्री होनी चाहिए. इसके साथ ही कम से कम एक वर्ष का अनुभव मांगा गया है.
आयु सीमा
उम्मीदवारों की आयु 22 या इससे अधिक और अधिकतम उम्र 30 वर्ष होनी चाहिए. एससी/एसटी को 5 वर्ष की छूट मिलेगी. जबकि ओबीसी को 3 वर्ष और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को 10 वर्ष की छूट दी जाएगी. इस भर्ती में शामिल होने के लिए सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस को 1180 रुपए, वहीं एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी (दिव्यांग) से 177 रुपये आवेदन फीस ली जाएगी.
चयन प्रक्रिया और वेतन
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में इस पोस्ट पर भर्ती की लिए ऑनलाइन परीक्षा होगी. इसके बाद डिस्कशन इंटरव्यू और फिर अंतिम इंटरव्यू लिया जाएगा. चयनित उम्मीदवारों को 48 हजार 480 रुपये से लेकर 85 हजार 920 रुपये प्रतिमाह सैलरी मिलेगी.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें