IPL 2025: इन दिनों आईपीएल 2025 की धूम है. बीच सीजन पंजाब की टीम के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल चोट के चलते पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं. टीम ने उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है.
IPL 2025: आईपीएल 2025 के बीच पंजाब किंग्स (PBKS) ने चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हुए ग्लेन मैक्सवेल के रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है. इस टीम ने उनकी जगह ऑस्ट्रेलियाई ओपनर मिचेल ओवेन को टीम में शामिल किया है. पंजाब ने ओवेन को 3 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा था. ये खिलाड़ी पाकिस्तान में चल रहे PSL में खेल रहा है. अब जल्द ही वो पंजाब की टीम को ज्वाइन करेंगे.
कौन हैं मिचेल ओवेन?
23 साल मिचेल ओवेन एक बढ़िया ऑलराउंडर हैं. उनके पास पावरहिटिंग की जबरदस्त क्षमता है. वो बिग बैश लीग (BBL) में होबार्ट हरिकेंस के लिए खेलते हैं. अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए मशहूर ओवेन ने 34 टी20 मैचों में 646 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक शामिल हैं. उनका स्ट्राइक रेट 184.57 है. वह गेंदबाजी में भी असरदार हैं और 10 विकेट झटक चुके हैं.
BBL 2024-25 के फाइनल में ओवेन ने शतक लगाकर होबार्ट हरिकेंस को जीत दिलाई थी. वो इस वक्त PSL में पेशावर जाल्मी का हिस्सा हैं. इस टीम की कप्तान बाबर आजम के हाथों में हैं. पंजाब के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने मिचेल ओवेन को भविष्य का बड़ा खिलाड़ी बताया था. उन्होंने कहा था कि ओवेन ऑस्ट्रेलिया के लिए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में चोटिल मिचेल मार्श के विकल्प हो सकते हैं.
PSL 2025 में कैसा है मिचेल ओवेन का प्रदर्शन?
पाकिस्तान सुपर लीग में पेशावर जाल्मी का हिस्सा मिचेल इस सीजन कुछ खास कमाल नहीं कर पाए हैं. उन्होंने 7 मैचों में सिर्फ 101 रन बनाए. गेंदबाजी में ज्यादा मौका नहीं मिला. अब पंजाब में आकर वो आईपीएल 2025 के बचे हुए मैचों में नजर आ सकते हैं. इस सीजन पंजाब की टीम बढ़िया प्रदर्शन कर रही है.
10 में से 6 मैच जीतकर उसने 13 अंक हासिल कर लिए हैं. इस वक्त प्वाइंट टेबल में चौथे नंबर पर है और प्लेऑफ में जगह बनाने को बेताब दिख रही है.
मैक्सवेल रहे बुरी तरह फ्लॉप
पंजाब किंग्स ने मैक्सवेल को 4.2 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन वह उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके. उन्होंने 7 मैचों में सिर्फ 48 रन किए. उनका औसत 8 और स्ट्राइक रेट 97.96 रहा. गेंद से मैक्सवेल ने 4 विकेट निकाले थे.
आईपीएल 2025 के लिए पंजाब किंग्स की पूरी टीम
प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), सूर्यांश शेडगे, मार्को यानसेन, हरप्रीत बराड़, अजमतुल्लाह उमरजई, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जेवियर बार्टलेट, प्रवीण दुबे, मुशीर खान, विजयकुमार वैशाक, मिचेल ओवेन, मार्कस स्टोइनिस, विष्णु विनोद, यश ठाकुर, एरोन हार्डी, कुलदीप सेन, हरनूर सिंह, प्याला अविनाश.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें