KKR vs RR IPL 2025: आईपीएल में आज दो मुकाबले खेले जाएंगे। दिन के पहले मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीमें आमने-सामने है। कोलकाता के कप्तान अजिंक्या रहाणे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था, जिसके बाद टीम ने आंद्रे रसल (57 रन) की अर्धशतकीय पारी की मदद से 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 206 रन बना लिए है। अब राजस्थान को जीत के लिए 207 रन का लक्ष्य हासिल करना होगा।

राजस्थान के लिए गेंदबाजी में जोफ्रा आर्चर, महेश तीक्ष्णा, युद्धवीर सिंह चरक और कप्तान रियान पराग ने 1-1 विकेट झटके।

रसेल ने 22 गेंद पर पूरी की फिफ्टी

कोलकाता के लिए इस मैच में आलराउंडर आंद्रे रसेल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए महज 22 गेंद पर इस सीजन में अपनी पहली फिफ्टी पूरी की। उन्होंने पारी के दौरान 25 गेंद पर 6 चौकों और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 57 रन बनाए। वहीं रिंकू सिंह 6 गेंद में 19 रनों पर नाबाद लौटे। इसके अलावा गुरबाज ने 35, सुनील नरेन ने 11 और अजिंक्य रहाणे ने 30 रन बनाए। अंगकृष रघुवंशी ने 44 रनों की पारी खेली।

KKR और RR दोनों टीमों की प्लेइंग 11

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)

रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, मोइन अली, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, वैभव अरोड़ा

इम्पैक्ट सब्स: मनीष पांडे, हर्षित राणा, अनुकूल रॉय, रोवमैन पॉवेल, लवनिथ सिसौदिया

राजस्थान रॉयल्स (RR)

यशस्वी जयसवाल, वैभव सूर्यवंशी, रियान पराग (कप्तान), कुणाल सिंह राठौड़, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, युद्धवीर सिंह चरक, आकाश मधवाल

इम्पैक्ट सब्स: कुमार कार्तिकेय, शुभम दुबे, तुषार देशपांडे, क्वेना मफाका, अशोक शर्मा

मैच कहां देखें लाइव?

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच IPL 2025 का यह मैच आप अपने स्मार्टफोन में JioCinema ऐप पर ऑनलाइन देख सकते हैं। इसके अलावा, टेलीविज़न पर Star Sports के चैनलों पर भी मैच का लुत्फ़ उठाया जा सकता है। मैच से जुड़े लाइव अपडेट दर्शक Lalluram.com पर भी देख और पढ़ सकते हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H