गोइंदवाल साहिब. पंजाब के गोइंदवाल साहिब स्थित स्कूल ऑफ एमिनेंस में बच्चों से मेहमानों को स्नैक्स परोसवाने के मामले में पंजाब सरकार ने सख्त कार्रवाई की है. शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए स्कूल प्रभारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा कि बच्चों का सम्मान सर्वोपरि है और इसके मुकाबले कोई भी चीज़ अधिक महत्वपूर्ण नहीं हो सकती.
दरअसल, शिक्षा क्रांति के अंतर्गत स्कूल में चहारदीवारी, बास्केटबॉल ग्राउंड और अन्य परियोजनाओं के उद्घाटन के लिए एक समारोह आयोजित किया गया था. इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन द्वारा आए हुए मेहमानों की सेवा के लिए बच्चों से वेटर जैसा काम करवाया गया. बच्चों को पकवान परोसने जैसे कार्यों में लगाया गया, जिससे स्थानीय स्तर पर तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिली.
Also Read This: इधर पंजाब पुलिस नशे के खिलाफ अभियान चला रही, उधर ASI नशा सप्लाई में लिप्त…

किसान नेता यादविंदर सिंह यादी, सुलख्खन सिंह तुड़ और अन्य सामाजिक नेताओं ने इस घटना की कड़ी निंदा की. उनका कहना था कि बच्चों से मेहमानों की आवभगत करवाना और उनकी पढ़ाई में बाधा डालकर समारोह में भीड़ दिखाने के लिए बैठाना पूरी तरह गलत है. उन्होंने स्कूल प्रबंधन पर बच्चों के कथित शोषण का आरोप लगाया.
यह भी आरोप लगाया गया कि स्कूल के प्रधानाचार्य ने कार्यक्रम में अधिक भीड़ दिखाने की मंशा से बच्चों की पढ़ाई की अनदेखी की और उन्हें कार्यक्रम में जबरन शामिल किया गया. साथ ही, बच्चों से स्नैक्स परोसने जैसे कार्य भी कराए गए, जो उनकी गरिमा के विरुद्ध माना गया.
शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि बच्चों के सम्मान और शिक्षा के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा. उन्होंने स्पष्ट किया कि इस तरह की घटनाओं को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. यह घटना स्थानीय समुदाय में स्कूल प्रबंधन की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े करती है.
Also Read This: किसान फिर जाम करेंगे रेलवे ट्रैक, तय हुई आंदोलन की तारीख…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें