IPL 2025: आईपीएल में आज दो मुकाबले खेले जा रहे हैं। दिन के पहले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स के सामने 207 रन का मजबूत लक्ष्य खड़ा किया है। इस स्कोर की नींव रखी टीम के विस्फोटक ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने, जिन्होंने एक बार फिर दिखा दिया कि वह क्यों दुनिया के सबसे खतरनाक फिनिशर्स में गिने जाते हैं। आज के मैच में न सिर्फ उन्होंने दमदार अर्धशतक लगाया और टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की, बल्कि एक बड़ा कीर्तिमान भी अपने नाम कर लिया। कौन सा है वो कीर्तिमान? आइए विस्तार से जानते हैं।

बता दें कि रसेल जब क्रीज़ पर सेट हो जाते हैं, तो गेंदबाजों के लिए उन्हें रोक पाना बेहद मुश्किल हो जाता है। आज ईडन गार्डन के मैदान पर कुछ ऐसा ही नज़ारा देखने को मिला, जब उन्होंने राजस्थान के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। रसेल ने सिर्फ 25 गेंदों में नाबाद 57 रन ठोके, जिसमें 4 चौके और 6 गगनचुंबी छक्के शामिल रहे। इस दौरान उन्होंने सिर्फ 22 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। रसेल का इस सीज़न में यह पहला अर्धशतक था।

इस उपलब्धि को हासिल करने वाले पहले विदेशी बने रसेल

राजस्थान के खिलाफ इस मुकाबले में आंद्रे रसेल ने 13वें ओवर में क्रीज़ पर कदम रखा और शुरुआत में कुछ गेंदें समझने के बाद 16वें ओवर में आकाश मधवाल की गेंदों पर हाथ खोल दिए। इस ओवर में उन्होंने 14 रन बटोरे। फिर 18वें ओवर में महेश तीक्ष्णा की गेंदबाज़ी पर उन्होंने लगातार तीन छक्के जड़कर राजस्थान की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। इस धमाकेदार पारी के साथ रसेल ने कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर अपने 1000 आईपीएल रन भी पूरे कर लिए और इस मैदान पर ऐसा करने वाले पहले विदेशी और ओवरऑल तीसरे खिलाड़ी बन गए। उनके बाद दूसरे स्थान पर सुनील नारायण हैं, जिनके नाम 672 रन हैं।

ईडन गार्डन पर 1000 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़

  • 1407 रन – गौतम गंभीर
  • 1159 रन – रॉबिन उथप्पा
  • 1005 रन – आंद्रे रसेल

आंद्रे रसेल का आईपीएल करियर

आंद्रे रसेल कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम से पहले दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे। वह आईपीएल 2012 से हर सीज़न में खेल रहे हैं। उन्होंने अभी तक आईपीएल के 138 मैचों में कुल 2583 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से 11 अर्धशतक निकले हैं। इसके अलावा वह गेंदबाज़ी से भी टीम की जीत में योगदान देने में माहिर हैं। उन्होंने अभी तक 123 आईपीएल विकेट चटकाए हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H