आशुतोष तिवारी, रीवा. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नवनिर्मित जिला न्यायालय कॉम्पलेक्स का लोकार्पण किया. उन्होंने कहा कि न्याय पाना देश के हर नागरिक का कानूनी अधिकार है. वादी को समय पर न्याय दिलाना ही सम्पूर्ण न्याय प्रणाली का एकमात्र लक्ष्य है. न्याय पाने के अधिकार की सुरक्षा करते हुए हमारी सरकार प्रदेश के हर नागरिक को सहज और सुलभ न्याय उपलब्ध कराने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है.

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आगे कहा कि समय पर न्याय दिलाना एक समाजिक सूत्र है, जिसे हम सभी को अपने-अपने दायरे में पूरी शिद्दत से निभाना चाहिए. रियासत काल से ही रीवा क्षेत्र न्याय व्यवस्था की दृष्टि से हमेशा अग्रणी रहा है. इस दिशा में रीवा में आज एक और नए युग का सूत्रपात हुआ है. उन्होंने नवनिर्मित भवन को न्याय का मंदिर बताते हुए विश्वास जताया कि इस भवन में आने वाला हर व्यक्ति सहज, सुलभ और पूर्ण न्याय प्राप्त करेगा.

95.93 करोड़ की लागत

बता दें कि नवीन जिला न्यायालय भवन विश्वविद्यालय मार्ग में रीवा इंजीनियरिंग कालेज के सामने बनाया गया है. मुख्य मार्ग से न्यायालय भवन की खूबसूरती देखते ही बनती है. इसके निर्माण के लिए मध्यप्रदेश विधि और विधायी कार्य विभाग द्वारा कुल 95.93 करोड़ रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई. न्यायालय भवन का ले-आउट अक्टूबर 2017 में स्वीकृत किया गया. इसका आर्किटेक्चर मेसर्स डिजाइन एसोसियेट नई दिल्ली द्वारा तैयार किया गया.

बनाए गए हैं तीन नए भवन

नवीन जिला न्यायालय परिसर में तीन भवन बनाए गए हैं. इनमें मुख्य भवन, सर्विस बिल्डिंग और बार बिल्डिंग शामिल हैं. इन तीनों भवनों की सौगात रीवा वासियों को मिलने जा रही है. नवीन जिला न्यायालय के तीनों भवनों का कुल क्षेत्रफल 35123.66 वर्ग मीटर है. जिसमें मुख्य भवन का क्षेत्रफल 18224.58 वर्ग मीटर, सर्विस बिल्डिंग का क्षेत्रफल 8439.54 वर्ग मीटर और बार बिल्डिंग का क्षेत्रफल भी 8439.54 वर्गमीटर है.

ये सुविधाएं मिलेगी

नवीन न्यायालय के मुख्य भवन में 40 कोर्ट रूम, शासकीय कार्यालय, कान्फ्रेंस हाल, डिजास्टर कंट्रोल रूम, पब्लिक प्रोसिक्यूशन ऑफिस, डिस्ट्रिक्ट प्रोसिक्यूशन ऑफिस, फाइलिंग काउंटर, रिकार्ड रूम, जज लान्ज, कम्प्यूटर रूम, लाइब्रेरी, पैन्ट्री और कॉमन टायलेट की सुविधा है. नवीन न्यायालय के सर्विस बिल्डिंग में होल्डिंग सेल, पुलिस चौकी, पब्लिक प्रोसिक्यूटर, कॉमन रूम, रिकार्ड रूम, मेन ऑफिस, नाजिर ऑफिस, नजारत, एकाउंट ऑफिस, मालखाना कक्ष, स्टैटिक ऑफिस कक्ष, स्टेशनरी कक्ष, गवर्मेंट रीडर तथा लगभग 750 अधिवक्ताओं के लिए तीन हाल की सुविधा प्रदान की गई है. नवीन न्यायालय के बार बिल्डिंग में बैंक, पोस्ट ऑफिस, डिस्पेन्सरी बार, लाईब्रोरी, पिटिशन राइटर, कैंटीन, स्टोर रूम और अधिवक्ताओं के लिए 296 कक्ष बनाए गए हैं.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H