राजकुमार दुबे, भानुप्रतापपुर। शादी का झांसा देकर एक युवती के सपनों को चकनाचूर कर दिया गया. प्यार और भरोसे की आड़ में रिश्तों के साथ ऐसा खेल खेला गया कि जब सच्चाई सामने आई, तो लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. युवती गर्भवती हुई तो आरोपी ने पहचानने से ही इनकार कर दिया. टूट चुकी युवती ने जब जीवन खत्म करने का फैसला किया, तब जाकर शोषण का मामला उजागर हुआ.

मामला भानुप्रतापपुर थाना क्षेत्र का है. आरोपी युवक का नाम असलम खान है, जो झारखंड का निवासी बताया जा रहा है और वह पहले से शादीशुदा है. उसने युवती को शादी का झांसा देकर एक साल तक अपने साथ रखा. इस दौरान उसने युवती का लगातार शारीरिक शोषण किया. इस बीच युवती 2 बार गर्भपात भी करा चुकी थी, लेकिन जब वह तीसरी बार गर्भवती हुई और उसने शादी की बात की, तो असलम ने शादी से इनकार कर दिया.

गर्भवती होने और धोखा मिलने के बाद सदमे में आई युवती ने आत्महत्या करने की कोशिश की. जैसे ही लोगों को इसकी जानकारी मिली, उन्होंने युवती को समझाकर आत्मघाती कदम उठाने से रोका. इसके बाद गुस्साए लोगों ने आरोपी असलम खान की सरेआम जमकर पिटाई की और उसे जूतों की माला पहनाकर घुमाया. इतना ही नहीं, उसकी दुकान में तोड़फोड़ भी की गई.

इसके बाद युवती ने भानुप्रतापपुर थाने में आरोपी के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है. घटना की जानकारी मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप पटेल मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभाला. फिलहाल पुलिस युवती का बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.