rohtas crime news अविनाश श्रीवास्तव / रोहतास

रोहतास जिले में पिछले कई महीनों से काराकाट, दिनारा, अकोढीगोला एवं अन्य शहरी क्षेत्रों से वाहन चोरी और लूट की घटना बढ़ गई है। इसे देखते हुए रोहतास एसपी रोशन कुमार के द्वारा एक टीम गठित की गई। नासरीगंज थाना क्षेत्र के दाउदनगर मोड़ के पास निगरानी के दौरान तीन मोटरसाइकिल से कुल 7 व्यक्ति बंद पड़े शिवगंगा यादव ढाबा के पास आए एवं ढाबा के अंदर चले गए जिसे टीम ने घेरा बंदी कर सभी 7 अपराधियों को धर दबोचा।

रोहतास एसपी ने दी जानकारी

रोहतास एसपी ने बताया कि नासरीगंज थाना कांड अंतर जिला वाहन लूट गिरोह के सरगना सहित सात लोगों की गिरफ्तारी की गई है। गिरफ्तार व्यक्ति में नीरज पासवान पिता धनजी पासवान ग्राम भदोसरा वार्ड नंबर 3 थाना तरारी जिला (भोजपुर )के रहने वाला है। दूसरा लव कुमार उर्फ विशाल कुमार ग्राम (सिकरिया )थाना काराकाट, तीसरा वीरेंद्र राम उर्फ भैया राम (नासरीगंज) चिन्टू पासवान उर्फ जटा थाना कछुआ ,सरोज कुमार उर्फ गुड्डा कछुआ, वेंकटेश शर्मा थाना इमादपुर जिला भोजपुर, करण कुमार नासरीगंज इन सभी का गिरफ्तारी की गई है।

मोबाइल बरामद किया

पुलिस ने इनके पास से बरामद सामान कच्छवां थाना क्षेत्र से चोरी की गई सुमो गोल्ड गाड़ी, बिना नंबर का एक काले रंग की पल्सर मोटरसाइकिल, नासरीगंज थाना क्षेत्र से चोरी की गई एक काले रंग की ग्लैमर मोटरसाइकिल, नासरीगंज थाना क्षेत्र से चोरी की गई एक काले रंग की पैशन प्रो मोटरसाइकिल, काराकाट क्षेत्र से लूटी गई एक काले रंग की प्लैटिना मोटरसाइकिल, काराकाट क्षेत्र से लूटी गई एक मोबाइल फोन 4 एंड्राइड मोबाइल एक कीपैड मोबाइल बरामद किया है।

अपराधियों का कई लूट में आपराधिक रिकॉर्ड

रोहतास एसपी ने बताया कि इन अपराधियों का कई लूट कांड में अपराधिक इतिहास रहा है जिसे खंगाला जा रहा है। इन जैसे अपराधियों को पकड़े जाने के बाद अपराध में नियंत्रण आएगा। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस गिरोह के कुछ सदस्य फरार हैं जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम के द्वारा छापामारी की जा रही है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि ये लोग एक गिरोह बनाकर रोहतास और भोजपुर के क्षेत्रों में लूटपाट तथा चोरी जैसे कांडों को अंजाम देते हैं।

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें