PBKS vs LSG IPL 2025: आईपीएल में आज दो मुकाबले खेले जा रहे हैं। दिन के दूसरे और सीजन के 54वें मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) आमने-सामने हैं। लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था, जिसके बाद पंजाब ने प्रभसिमरन सिंह की 91 रनों की शानदार पारी की मदद से 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 236 रन बनाए हैं। अब लखनऊ को इस मैच को जीतने के लिए 237 रन बनाने होंगे।
पंजाब के लिए प्रभसिमरन सिंह के अलावा कप्तान श्रेयस अय्यर ने 55, शशांक सिंह ने 33 और जोश इंग्लिस ने 30 रन की पारी खेली। लखनऊ के लिए गेंदबाज प्रिंस यादव और दिग्वेश राठी ने 2-2 विकेट झटके।
पंजाब और लखनऊ की प्लेइंग 11

पंजाब किंग्स (PBKS)
प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्या, श्रेयस अय्यर (कप्तान), जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), शशांक सिंह, नेहल वढेरा, मार्कस स्टोइनिस, अजमतुल्लाह उमरजई, मार्को यानसेन, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: विजयकुमार विशाक, हरप्रीत बराड़, प्रवीण दुबे, सूर्यांश शेडगे, जेवियर बार्टलेट।
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)
ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), निकोलस पूरन, डेविड मिलर, एडेन मार्करम, आयुष बडोनी, अब्दुल समद, आकाश सिंह, आवेश खान, मयंक यादव, प्रिंस यादव, दिग्वेश राठी।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: रवि बिश्नोई, मिचेल मार्श, हिम्मत सिंह, शाहबाज अहमद, मैथ्यू ब्रीत्जके।
मैच कहां देखें लाइव?
पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच IPL 2025 का यह मैच आप अपने स्मार्टफोन में JioCinema ऐप पर ऑनलाइन देख सकते हैं। इसके अलावा, टेलीविज़न पर Star Sports के चैनलों पर भी मैच का लुत्फ़ उठाया जा सकता है। मैच से जुड़े लाइव अपडेट दर्शक Lalluram.com पर भी देख और पढ़ सकते हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें