मऊ। उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में ‘एक राष्ट्र-एक चुनाव’ विषय पर ‘युवा परिचर्चा’ कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा भी शामिल हुए। आम जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने वन नेशन वन इलेक्शन की उपयोगिता के बारे में बताया। साथ ही विपक्षियों पर जमकर निशाना साधा।

वन नेशन वन इलेक्शन देश को बनाएगा समृद्ध

ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने कहा कि वन नेशन वन इलेक्शन विधान देश को समृद्ध बनाएगा और एक विकसित राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इससे आपसी सौहार्द, भाईचार, समरसता,सामाजिक एकता को बढ़ावा मिलेगा। बार-बार चुनाव होने से मतदाताओं की रुचि मतदान में कम हो रही है। इससे धन खर्च में भी कमी होगी। कुल मिलाकर वन नेशन वन इलेक्शन देश और यहां की जनता के लिए लाभकारी है।

READ MORE : ‘सबको मालूम है कि हत्यारा कौन’,योगी सरकार पर भड़के अखिलेश, कहा- जनता को माफियाओं की गोलियां खाने के लिए न छोड़ें

विपक्षियों पर निशाना साधते हुए मंत्री एके शर्मा ने कहा कि उन्हें देश की खुशहाली रास नहीं आ रही है। ‘देश में एक साथ चुनाव होने से विकास प्रक्रिया को गति मिलेगी। जनता को हंसता देख इनके पेट में पीड़ा होती है। इसलिए वो इसका विरोध कर रहे है। आम जनता से मेरी यह अपील है कि बीजेपी के वन नेशन वन इलेक्शन का समर्थन करें। समर्थन देकर पीएम मोदी और सीएम योगी के हाथों को और मजबूत करें।