विक्रम मिश्र लखनऊ। अल्लाहाबाद हाइकोर्ट की लखनऊ बेंच ने राहुल गांधी की नागरिकता वाले विषय पर पिछली सुनवाई में 10 दिनों का समय दिया था, जो कि आज यानी सोमवार को समाप्त हो जाएगा।

हाइकोर्ट बोला – ये देशहित से जुड़ा मामला

केंद्र सरकार को आदेशित करते हुए लखनऊ हाइकोर्ट ने कहा था कि ये देशहित से जुड़ा मामला है। जिसपर की गहन दस्तावेज़ों को केंद्र सरकार कोर्ट में पेश करे। जिसके लिए 10 दिनों की मोहलत भी सॉलिसिटर जनरल सर्वेश पांडेय को दिया गया है। आज वो समय सीमा समाप्त होगी और उक्त विषय पर सुनवाई की जाएगी। आपको बता दें कि पिछली सुनवाई में केंद्र सरकार की तरफ से वकील कोर्ट में पेश हुए थे लेकिन हैरत की बात ये है कि राहुल गांधी की तरफ से अबतक कोई वकील कोर्ट में दाखिल नही हुआ है।

READ MORE : प्यार, झगड़ा और मर्डर ! प्रेमिका गई बेटी के ससुराल, तो सिरफिरे प्रेमी ने उतार दिया मौत के घाट

क्या है पूरा मामला

दरसल कर्नाटक के रहने वाले विग्नेश ने राहुल गांधी के पास दोहरी नागरिकता रखने का हवाला देकर ये मामला दर्ज किया था। उंन्होने अपने हलफनामे में बताया था कि राहुल गांधी ब्रिटेन स्थित एक कम्पनी में बतौर निदेशक पदस्थ है और वहाँ के एफेडेविट में उन्होंने इकबाल किया है कि वो ब्रिटिश नागरिकता रखते है। ऐसे में वो भारतीय नागरिक कैसे हो सकते है? और अगर नागरिकता रखते है तो वो देश मे चुनाव नही लड़ सकते है।