Bihar News: वैशाली जिले में सड़क हादसे में 2 भाई और भतीजे समेत 3 की मौत हो गई. घटना हाजीपुर-महनार मुख्य मार्ग पर चांदपुरा थाना अंतर्गत की है और घटना थाना से महज 2 सौ मीटर दूर की है. मृतकों की पहचान चांदपुर थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव निवासी महेश भगत के पुत्र सोनू कुमार, अवधेश भगत के पुत्र राजीव कुमार और लाल मोहन भगत के पुत्र रंजन कुमार के रूप में की गई है. मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. शादी का माहौल अचानक मातम में बदल गया. परिजन सहित पूरे गांव में गम का माहौल बना हुआ है.

मौके पर हुई मौत

घटना के संबंध में परिजनों का कहना है कि सोनू की बहन की शादी में पूजा मटकोर का कार्यक्रम था, तभी सोनू अपने अन्य चचेरे भाई समेत तीनों युवक बाइक से दही लेने बाजार जा रहे थे. चांदपुरा थाना के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों युवक बाइक से गिर पड़े और वाहन उन्हें रौंदते हुए फरार हो गई. इस दुखद घटना में तीनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. 

अफरा-तफरी का माहौल

घटना के बाद मौके से अफरा-तफरी का माहौल बन गया. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंचकर तीनों को तुरंत अपने वाहन से लेकर सदर अस्पताल हाजीपुर पहुंचे तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी. जांच के दौरान डाक्टरों ने भी मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया है. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: बक्सर में गंगा पर तीसरे पुल के निर्माण की तैयारी शुरु, भरौली-बक्सर के बीच बनेगा 3 लेन का एलिवेटेड रोड पुल

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें