Gold Down:  रायपुर. अंतर्राष्ट्रीय बाजारों के समर्थन से सोना-चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव का मिश्रित रुख रहा. एक सप्ताह के दौरान सोना 1800 रुपए प्रति दस ग्राम सस्ता हुआ है. चांदी की कीमतों में 3200 रुपए किलो की गिरावट दर्ज की गई है.

Gold-Price-Update-

सराफा बाजार में सोमवार को सोना 400 रुपए की बढ़त के साथ खुला. सोना स्टेण्डर्ड 24 कैरेट-98800 रुपए, 22 कैरेट 90900 रुपए, 20 कैरेट 83000 रुपए पर कामकाज किया गया. मंगलवार को 200 रुपए की सुधार के साथ सोना स्टेण्डर्ड 24 कैरेट 99000 रुपए, 22 कैरेट 91100 रुपए, 20 कैरेट 83150 रुपए प्रति दस ग्राम बताया गया. बुधवार को 900 रुपए की मंदी के साथ सोना स्टेण्डर्ड 24 कैरेट 98100 रुपए, 22 कैरेट 90100 रुपए, 20 कैरेट 82500 रुपए पर व्यापार किया गया.

वैश्विक बाजारों के समर्थन से सोना 2000 रुपए प्रति दस ग्राम घट गया. सोना स्टेण्डर्ड 24 कैरेट 96100 रुपए, 22 कैरेट 88400, 20 कैरेट 80700 रुपए प्रति दस ग्राम पर लेनदेन किया गया. शुक्रवार को 500 रुपए की मूल्य वृद्धि के साथ सोना स्टेण्डर्ड 24 कैरेट 96600 रुपए, 22 कैरेट 88900 रुपए, 20 कैरेट 81150 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. शनिवार को कोई परिवर्तन नहीं आया और भावों में स्थिरता रही. 26 अप्रैल को सोना 98400 रुपए पर बंद हुआ था.

चांदी भी गिरावट के साथ 96200 पर आई

चांदी की कीमतों में भी एक हफ्ते के दौरान तेजी-मंदी के मिश्रित रुख के साथ 3200 रुपए की गिरावट आई है. सप्ताह के पहले कारोबारी दिवस चांदी के भाव 300 रुपए की मंदी के साथ 99100 रुपए पर खुले. मंगलवार को 1050 रुपए की तेजी आने के साथ चांदी 100-150 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई. बुधवार को 2650 रुपए की गिरावट आने के साथ चांदी 97500 रुपए पर आ गई. गुरुवार को फिर 500 रुपए की गिरावट आने के साथ चांदी 97000 रुपए पर आ गई. शुक्रवार को वैश्विक बाजारों के समर्थन से 800 रुपए की मंदी के साथ चांदी के रेट 96200 रुपए प्रति किलो बताए गए. शनिवार को बाजार स्थिर रहा. इससे पहले 26 अप्रैल को चांदी के भाव 99400 रुपए पर बंद हुए थे.