राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश में लंबे समय से खाली पड़े निगम, मंडल, प्राधिकरणों में राजनीतिक नियुक्ति की उम्मीद लगाए लोगों के अच्छी खबर है। प्रदेश में तबादलों के बाद राजनीतिक नियुक्तियों का पिटारा खुलेगा। संभवतः अगले माह जून के पहले सप्ताह में नियुक्तियां हो सकती है। इसको लेकर चर्चा शुरू हो गई है। चर्चा है कि सरकार और संगठन के साथ संघ के विचार मंथन के बाद जून में नियुक्ति की तैयारी की जा रही है। नियुक्ति के इंतजार में बैठे लोगों को बहुत जल्द अच्छी खबर मिलेगी।

मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल पर मारपीट का आरोप: रेस्टोरेंट में खाने की टेबल न मिलने पर किया हंगामा, CCTV

बता दें कि एमपी में सरकारी विभागों में तबादलों के बाद अब राजनीतिक नियुक्तियों का पिटारा खुलेगा। इसी कड़ी में जून के पहले सप्ताह से नियुक्तियां होने के आसार है। प्रदेश के निगम-मंडल, प्राधिकरण और आयोग में नियुक्तियां होनी है। सहकारी संस्थाओं के साथ मंडी बोर्ड में भी राजनीतिक नियुक्तियां होना हैं। पिछले डेढ़ साल से नियुक्तियों का इंतजार हो रहा है। सूत्रों के अनुसार इस बार संघ की ओर से नियुक्तियों की पहल की गई है। जिससे नामों की घोषणा जल्द होने की संभावना है।

MP रेप जिहादः जांच के लिए बनी प्रदेश स्तरीय एसआईटी, देहात आईजी अभय सिंह संभालेंगे कमान

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H