भोपाल। डायरेक्टर ऑफ मेडिकल एजुकेशन बनाए जाने पर डॉक्टर अरुणा कुमार (Dr Aruna Kumar) के खिलाफ प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है। उनकी नियुक्ति को लेकर डॉक्टरों ने आज फिर मोर्चा खोल दिया है। प्रदेश के सभी मेडिकल कालेजों में आज विरोध प्रदर्शन किया गया। वहीं दोपहर 1 बजे हमीदिया अस्पताल के जूनियर और सीनियर डॉक्टर अपना विरोध जताएंगे।
2 दिन पहले भी किया था प्रदर्शन
जूनियर डॉक्टरों ने चेतावनी दी है कि अगर डॉ. अरुणा कुमार को मेडिकल एजुकेशन डायरेक्टर के पद से नहीं हटाया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। उनका आरोप है कि जिनके रवैये से सभी परेशान हैं, उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दे दी गई। डॉक्टरों के इस प्रदर्शन से अस्पताल की स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है। इसका सबसे बड़ा खामियाजा इलाज कराने आ रहे मरीजों को भुगतना पड़ रहा है। गौरतलब है कि डॉ. अरुणा पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने औऱ गाली गलौज करने आरोप लगे हैं। उनके खिलाफ 2 दिन पहले भी प्रदर्शन किया गया था।
विवादों से रहा है पुराना नाता
बता दें कि डॉ. अरुणा कुमार का विवादों से पुराना नाता रहा है। दो बार उन्हें गांधी मेडिकल कॉलेज के गायनी डिपार्टमेंट के HOD पद से हटना भी पड़ा था। वहीं एक बार डीन पद से इस्तीफा भी देना पड़ा था। डॉ. अरुणा कुमार को हटवाने के लिए मेडिकल टीचर्स डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला से भी मुलाकात कर चुके हैं। बीते सालों डॉ. अरुणा कुमार के कार्यकाल में एक महिला जूनियर डॉक्टर ने आत्महत्या की थी और आरोप लगाया था कि उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें