कुंदन कुमार/पटना: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ सांसद संजय जायसवाल ने कांग्रेस पर बड़ा हमला किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास ना दिमाग है, ना कांग्रेस के पास संतुलित लोग हैं. यह लोग विदेश से फंडिंग करते हैं और उसी के आधार पर जो विदेश के लोग कहते हैं, वही कहते हैं.
‘गठबंधन का कुछ होना नहीं है’
आगे संजय जायसवाल ने कहा कि महागठबंधन कोई भी बैठक कर ले क्या फर्क पड़ने वाला है. उन्होंने कहा कि यह जो लोग हैं, यह लोग भ्रष्टाचारी लोग हैं और यह लोग चाहते हैं कि किस तरीके से बिहार में सत्ता लाया जाए और फिर बटवारा किया जाए. इसीलिए यह लोग एक मंच पढ़कर बैठे रहते हैं, उनसे कुछ होने वाला नहीं है. उनसे पूछा गया कि महागठबंधन का मुख्यमंत्री का चेहरा अभी तक फाइनल नहीं हुआ, तो उन्होंने कहा कि जिस गठबंधन का कुछ होना नहीं है, उसके चेहरा फाइनल होने से क्या होगा.
‘इन सब के लिए कांग्रेस जिम्मेदार है’
वहीं, उन्होंने कहा कि एनडीए बिल्कुल एकजुट है और हम लोग 220 से ज्यादा सीट लेकर फिर से तीन चौथाई बहुमत से अपनी सरकार बनाएंगे. राहुल गांधी के द्वारा यह कहे जाने पर की जो सिख दंगे हुए सिख मारे गए मैं उसकी जिम्मेदारी लेने को तैयार हूं. उन्होंने कहा कि बिल्कुल कांग्रेस को यह जिम्मेदारी लेनी चाहिए, यह बहुत दुखद अध्याय भारत का है. 1947 में जो हिंदुओं की हत्या हुई और सिखों की हत्या हुई, इन सब के लिए कांग्रेस जिम्मेदार है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: NH पर भारतीय गौ रक्षा वाहिनी के सहयोग से पुलिस ने एक कंटेनर ट्रक को पकड़ा, 50 मवेशी हुए बरामद
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें