मसूरी। उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में बीते कुछ दिनों से आफत की बारिश हो रही है। जिसके चलते देहरादून जिले के मसूरी स्थित कैंपटी फॉल अपने विकराल रूप में नजर आ रहा है। इस जलप्रपात का स्तर काफी ज्यादा बढ़ गया है। मसूरी आने वाले पर्यटकों के लिए यह दृश्य भले ही रोमांचत हो लेकिन इसने स्थानीय लोगों की चिंता बढ़ा दी है।
कैंपटी फॉल का बढ़ रहा जलस्तर
मसूरी स्थित कैंपटी फॉल का जलस्तर लगातार बढ़ाता जा रहा है। जिसके चलते आसपास के इलाकों में जलजमाव की स्थिति बन रही है। तेज बहाव के कारण वाटर फॉल के आसपास खड़े रहना भी खतरनाक हो गया है। जल प्रपात के अद्भुत दृश्य को देखने के लिए पर्यटकों की भीड़ उमड़ रही है। इसी बीच स्थानीय प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है। उन्होंने कहा कि सतर्क रहें और सुरक्षित यात्रा का आनंद लें।
READ MORE : चारधाम यात्रा में आस्था का सैलाब, 1 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किया दर्शन, सीएम धामी को लेकर भक्तों ने कह दी बड़ी बात
सोशल मीडिया में वीडियो वायरल
इस अद्भुत दृश्य को देखने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं, लेकिन प्रशासन ने चेतावनी जारी कर दी है कि फॉल के करीब जाना जानलेवा हो सकता है। सोशल मीडिया पर इस विकराल रूप की तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं।स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग सुरक्षा नियमों का कड़ाई से पालन करें। जलप्रपात के नजदीक जाने और सेल्फी लेने के साथ-साथ स्नान करने से बचें। जल प्रपात की धार बहुत तेज है। ऐसे में कोई भी चूक बड़ी दुर्घटना का रूप ले सकती है। उन्होंने आगे कहा कि प्रकृति का यह रूप जितना आकर्षक है, उतना ही खतरनाक भी।
देखें वीडियो :-
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें