अजय नीमा, उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर के गेट नंबर 1 के पास भीषण आग लग गई। हादसे के बाद श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही दमकल की टीम समेत अधिकारी मौके पर पहुंचे।

1 किलोमीटर दूर तक दिखा धुएं का गुबार

दरअसल, आज सोमवार दोपहर को शंख द्वार और सीसीटीवी कंट्रोल रूम के ऊपर छत पर अचानक आगजनी हो गई। आग इतनी भयानक थी कि 1 किलोमीटर दूर से धुएं का गुबार दिखने लगा। हादसे की जानकारी मिलते ही कलेक्टर रोशन कुमार, एसपी प्रदीप शर्मा, महाकाल मंदिर प्रशासक प्रथम कौशिक सहित नगर निगम आयुक्त आशीष पाठक और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए और स्थिति से निपटने का प्रयास करने लगे। 

आग बुझने के बाद दोबारा शुरू हुई दर्शन व्यवस्था

आग बुझाने के लिए करीब चार दमकल मौके पर पहुंची। करीब 20 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया गया। हादसे की वजह से कुछ देर के लिए दर्शन व्यवस्था रोक दी गई। इस पर काबू पाने के बाद दोबारा दर्शन शुरू हुए। राहत की बात यह है कि इस दुर्घटना में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई। और न ही कोई हताहत हुआ है। 

यह खबर अपडेट की जा रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H