Litton Das: इन दिनों आईपीएल 2025 की धूम है. क्रिकेट फैंस इस लीग के खुमार में डूबे हुए हैं. इस बीच बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने बड़ा फैसला लेते हुए लिटन दास को टीम का नया टी20 कप्तान बनाया है. उन्होंने नजमुल हसन शांतो** की जगह ली.
Litton Das: अगले साल टी20 विश्व कप 2026 होना है. इस मेगा टूर्नामेंट के लिए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है. जिसके मद्देनजर 4 मई को एक बड़ा फैसला लिया गया है. इस फैसले के तहत लिटन दास को टी20 टीम की कमान दे दी गई है. लिटस दास अब नजमुल हसन शांतो की जगह लेंगे. लिटन दास के सामने सबसे बड़ी चुनौती टीम की तस्वीर बदलते हुए उसे चैंपियन बनाने की होगी. लिटन दास एक हिंदू परिवार में जन्मे क्रिकेटर हैं, जिन्होंने बांग्लादेश क्रिकेट में बड़ा नाम कमाया है. वो बढ़िया विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं. अब वो 2026 में होने वाले टी20 विश्व कप तक टीम की कमान संभालेंगे.
आखिर क्या है लिटन दास का मिशन?
लिटन दास को टीम को टी20 विश्व कप 2026 जिताने की जिम्मेदारी दी गई है, लेकिन इस बड़े लक्ष्य से पहले उन्हें कई कठिनाईयों को पार करना होगा. उनके सामने यूएई दौरे पर 2 टी20 मैचों की सीरीज जीतने की चुनौती होगी, जो 17 और 19 मई खेली जाएगी. इसके बाद ये टीम पाकिस्तान जाएगी, जहां उसे 5 टी20 मैच खेलना है. फिर भारत के खिलाफ भी 3 टी20 खेलना है. यह तीनों सीरीज लिटन दास के सामने रहने वाली हैं. अगर उन्होंने इनमें बढ़िया कर दिया तो बोर्ड का फैसला काफी हद तक सही साबित होगा.
कप्तान के तौर पर लिटन दास का रिकॉर्ड
लिटन दास पहले भी सभी फॉर्मेट में बांग्लादेश की कप्तानी कर चुके हैं. पिछले वेस्टइंडीज दौरे पर उन्होंने टीम को 3-0 से सीरीज जिताई थी. कुल मैच 11 में 7 मैच जीते हैं, जबकि 4 हारे हैं. वो इस रिकॉर्ड को और बेहतर करने की कोशिश में होंगे.
नई बांग्लादेश टी20 टीम
कप्तान- लिटन दास
उपकप्तान- महेदी हसन
अन्य खिलाड़ी- तन्जीद हसन, परवेज़ हुसैन, सौम्य सरकार, नजमुल हुसैन शान्तो, तौहीद हृदोय, शमीम हुसैन, जेकर अली, रिशद हुसैन, तनवीर इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद, तंजीम हसन साकिब, शोरफुल इस्लाम, नाहिद राणा.
कौन हैं लिटन दास?
2015 में बांग्लादेश के लिए डेब्यू करने वाले दाएं हाथ के लिटन दास इस वक्त टीम के स्टार बल्लेबाज हैं. वो तीनों फॉर्मेट खेल चुके हैं. तेजी से रन बनाने की क्षमता उन्हें दूसरे खिलाड़ियों से अलग बनाती है. बंगाली हिंदू परिवार में जन्मे लिटन दास एक दशक से बांग्लादेश के लिए खेल रहे हैं.
कैसा है लिटन दास का क्रिकेट करियर?
30 साल के लिटन दास का जन्म 13 अक्टूबर 1994 को बांग्लादेश के दिनाजपुर में हुआ था. दास 13 साल की उम्र से ही क्रिकेट खेल रहे हैं. उन्होंने 2007-08 में बांग्लादेश अंडर-15 का प्रतिनिधित्व किया था. वो अब तक 48 टेस्ट, 94 वनडे और 95 टी20 मैच खेल चुके हैं. 48 टेस्ट में उन्होंने 27.88 रन किए हैं. वनडे के 94 मैचों में 2986 रन हैं. टी20 के 95 मैचों में 1619 रन किए हैं. उनके नाम 40 फिफ्टी और 9 सेंचुरी दर्ज हैं.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें