कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में स्थित रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय (RDVV) अक्सर अपने कारनामों को लेकर विवादों में घिरा रहता है। चाहे छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ करने का मामला हो या फिर महिला अधिकारी से अभद्रता की बात, विश्वविद्यालय फजीहत कराने का कोई भी मौका नहीं छोड़ती है। इसी से जुड़ा एक ताजा सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां एक परीक्षा में छात्रों से यह सवाल पूछा गया है कि रानी दुर्गावती का मकबरा कहां है?

यह भी पढ़ें: डॉ. अरुणा कुमार की नियुक्ति का विरोध जारी: डॉक्टरों ने खोला मोर्चा, नहीं हटाने पर उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

परीक्षा में पूछा- ‘रानी दुर्गावती का मकबरा कहां बना है?’ 

दरअसल, हाल ही में यूनिवर्सिटी ने बीएससी सेकंड ईयर (RDVV BSc Second Year Exam) की परीक्षा आयोजित की थी। जिसमें फाउंडेशन कोर्स के एग्जाम के दौरान 42वें नंबर के प्रश्न में आपत्तिजनक सवाल पूछा गया कि ‘रानी दुर्गावती का मकबरा कहां बना है?’ विश्वविद्यालय की गलतियां यहीं नहीं रुकी बल्कि समाधि स्थलों के नाम भी गलत लिखे गए थे। जिसमें, बम्हनी को नम्हानी, चरगंवा को चारगुंवा लिखा गया था। 

यह भी पढ़ें: महाकाल मंदिर के गेट के पास लगी भीषण आग, श्रद्धालुओं में मची अफरा-तफरी 

कार्यप्रणाली पर उठे सवाल

हालांकि विश्वविद्यालय प्रबंधन ने अपनी इस गलती पर अब तक कोई जवाब नहीं दिया है। लेकिन इस तरह गोंडवाना की महान योद्धा की समाधि स्थल को मकबरा बताने की घटना ने यूनिवर्सिटी की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। जिस योद्धा के नाम पर विश्वविद्यालय है, उसी को लेकर इतनी बड़ी लापारवाही आखिर कैसे हो सकती है?

एबीवीपी ने ज्ञापन सौंपकर की कार्रवाई की मांग

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने विश्वविद्यालय पहुंचकर न केवल प्रदर्शन किया बल्कि कुलपति को ज्ञापन देकर लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। ABVP का कहना है कि रानी दुर्गावती के नाम से चलने वाले विश्वविद्यालय के लोगों को ही नहीं पता कि रानी दुर्गावती का मकबरा है या फिर समाधि। वहीं मामले में कुलपति ने भी माना कि यह गंभीर लापरवाही है। उन्होंने इस तरह की लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H