कुंदन कुमार, पटना। बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने आज सोमवार (5 मई) को प्रेस कान्फ्रेंस करते हुए जाति जनगणना को लेकर बड़ा बयान दिया है. राजेश राम ने कहा कि, पिछले 2 वर्षों से राहुल गांधी जनगणना को लेकर पूरे देश में लड़ाई लड़ रहे हैं. आज देश में दो तरह के लोग काम कर रहे हैं. एक संविधान बचाने के लिए और एक संविधान को खत्म करने के लिए. कांग्रेस संविधान को बचाने की लड़ाई लड़ रही है.
‘देश में जातिगत जनगणना जरूरी’
वहीं, कॉन्फ्रेंस के दौरान कांग्रेस सांसद रणजीत सिंह सुरजेवाला ने कहा कि, देश में जातिगत जनगणना जरूरी है. बीजेपी का डीएनए ही जातीय जनगणना विरोधी रहा है. देश में जातिगत जनगणना जरूरी है. यह समाज समानता के लिए जरूर है. लेकिन एक षड्यंत्र के तहत नरेंद्र मोदी एवं उनके सहयोगी दलों ने रिपोर्ट को ठंडा बस्ता में रख दिया.
उन्होंन कहा कि, कांग्रेस पार्टी 2011 से जाति आधारित गणना की लड़ाई लड़ रही है. भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ शुरू से ही जाति आधारित गणना की विधि रहे हैं, क्योंकि उनके लिए दलित, पिछड़ा और अति पिछड़ा विरोधी रहा है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: बिहार चुनाव से पहले जातीय सम्मेलन में जुटी बीजेपी, 9 मई को पटना में इक्कठा होंगे राजपूत समाज के लोग
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें