Lalu Yadav News: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के चाहने वालों की कमी नहीं है. अक्सर देखा गया है कि लालू परिवार में किसी बड़े आयोजन पर कोई समर्थक मछली तो कोई केला लेकर राबड़ी आवास पहुंच जाता है. इसी बीच, लालू यादव का एक अनोखा फैन सामने आया है, जिसका नाम रविश है. रविश का कहना है कि अगर लालू या उनके परिवार का कोई सदस्य उसकी शादी में नहीं पहुंचा तो वह वरमाला नहीं डालेगा.
कार्ड पर छपाई है लालू की तस्वीर
दरअसल दूल्हा बनने वाले रविश कुमार आज सोमवार (5 मई) को पटना के राजद कार्यालय पहुंचा. रविश अपनी शादी का कार्ड लेकर पटना पहुंचे थे. शादी के कार्ड पर कार्ड पर लालू यादव की तस्वीर छपी थी. इसके अलावा उसपर राष्ट्रीय जनता दल का चुनावी सिंबल लालटेन भी था. कार्ड पर लिखा हुआ था, “तेज-तेजस्वी जिंदाबाद, लालू-राबड़ी जिंदाबाद.”
‘नीतीश अब समाजवादी नेता नहीं’
इस दौरान रविश ने कहा कि, लालू यादव सच्चे समाजवादी नेता हैं. जबकि नीतीश कुमार अब समाजवादी नहीं रहे. उसने कहा कि, लालू ने बहुजनों को आवाज दी है. हमने कार्ड पर भगवान गणेश की जगह लालू की तस्वीर लगाई, क्योंकि वे युगपुरुष हैं. बता दें कि रविश कुमार सीएम नीतीश के गृह जिले नालंदा के रहने वाले हैं.
तेज प्रताप और तेजस्वी को दिया कार्ड
आरजेडी सुप्रीमो का फैन इतने पर ही नहीं रुका. रविश ने बताया, अभी मेरा कार्ड लालू यादव तक नहीं पहुंचा है, लेकिन हमने तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव को कार्ड दे दिया है. हम चाहते हैं कि लालू परिवार का कोई एक सदस्य मेरे शादी में जरूर आए. उसने साफ कहा कि अगर लालू परिवार से कोई सदस्य मेरी शादी में नहीं आता है तो मैं वरमाला नहीं डालूंगा. फिलहाल इस युवक और इसकी शादी का कार्ड चर्चा खूब हो रही है. बता दें कि युवक की शादी एक जून 2025 को होनी है.
ये भी पढ़ें- खेलो इंडिया यूथ गेम्स: वॉलीबॉल के पहले मैच में बिहार को मिली करारी शिकस्त, पढ़िए पूरा खबर…
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें