आगरा. युवाओं में इन दिनों रील बनाने का खुमार चढ़ा हुआ. ये दिवानगी ऐसी है कि ना जगह देखती है, ना समय और ना ही नियम-कानून. ऐसा ही कुछ मामला ताजनगरी से सामने आया है. जहां पर रील बनाने के नाम पर नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो में ASI और CISF की मौजूदगी में रॉयल गेट पर युवतियां डांस करती दिख रही हैं. बताया जा रहा है कि ये वीडियो बिना अनुमति के बनाया गया है. आरोप है कि उधर वीडियो बनता रहा वहीं एएसआई के लोग मूकदर्शक बनकर वीडियो बनते देखते रहे. बता दें कि ताजमहल में पहले भी डांस, योग, केक काटने जैसे वीडियो वायरल हो चुके हैं. यहां पर नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें : आम लोगों को बड़ी राहत : अब बिना नक्शा पास कराए बना सकेंगे अपना घर, 15 दिनों में ऑटोमैटिक मिल जाएगी NOC
वीडियो वायरल होने के बाद एएसआई पर सवाल उठे हैं. जानकारी के मुताबिक ये वीडियो ताजमहल के रॉयल गेट प्लेटफॉर्म के पूर्वी गेट के पास की है. मालूम हो कि ताजमहल में रील बनाने, वीडियो बनाने पर प्रतिबंध है. कुछ दिन पहले विदेशी पर्यटकों द्वारा डांस करने पर गाइड पर कार्रवाई की गई थी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें