6 मई को होने वाले किसान आंदोलन के पहले किसान नेताओं को हाउज अरेस्ट करने का सिलसिला शुरू हो गया है। शंभू पुलिस स्टेशन के घेराव के पहले पुलिस ने किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को हाउस अरेस्ट किया गया है।
पुलिस अधिकारी सोमवार सुबह 4 बजे उनके फरीदकोट स्थित घर पर पहुंची और उसके बार उन्होंने किसान नेता को घर पर ही रोक लिया है।
बता दें कि किसान मजदूर मोर्चा और संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) ने 6 मई को शंभू पुलिस स्टेशन के बाहर विरोधी धरना का आह्वान किया है। आशंका यह भी जताई जा रही है कि अन्य किसान नेताओं को भी गिरफ्तार किया जा सकता है।

लाइव आ कर किसान नेता ने जानकारी दी
आपको बता दें कि हाउज अरेस्ट की जानकारी डल्लेवाल ने खुद सोशल मीडिया पर लाइव आकर इसकी जानकारी दी। किसान संगठनों का आरोप है कि सरकार ने किसानों के आंदोलन को जबरन दबाया और किसान नेताओं को धोखे से हिरासत में लिया। किसान नेताओं का कहना है कि पुलिस का यह तरीका बिल्कुल भी सही नहीं है इसके पहले भी कई बार आंदोलन की घोषणा करने के बाद किसान नेताओं को उनके घर में ही नजर बंद किया गया था और वहीं से उनकी गिरफ्तारी की गई थी जो की गलत है.
- ‘इस्लाम में Love Jihad की कोई गुंजाइश नहीं’, मुस्लिम धर्मगुरुओं ने भोपाल लव जिहाद मामले का खुलकर किया विरोध, आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग
- फिर फूटी नर्मदा जल योजना की पाइप लाइन: कांग्रेस ने भ्रष्टाचार का लगाया आरोप, जिम्मेदारों ने कही ये बात
- मंत्री संतोष कुमार सिंह ने सासाराम में मृतकों के परिजनों को सौंपा दो- दो लाख का चेक, कहा- बिहार के विकास में श्रमिकों का योगदान अमूल्य
- भागवत कथा में शामिल हुए सीएम डॉ मोहन: अनिरूद्धाचार्य जी महाराज से लिया आशीर्वाद, कथावाचक ने मुख्यमंत्री के कार्यशैली की तारीफ की
- Chardham Yatra 2025 : चार दिनों में उमड़ा श्रद्धालुओं का हुजूम, केवल केदारनाथ में 1 लाख के पार हुआ आंकड़ा, भक्तों में जबरदस्त उत्साह