6 मई को होने वाले किसान आंदोलन के पहले किसान नेताओं को हाउज अरेस्ट करने का सिलसिला शुरू हो गया है। शंभू पुलिस स्टेशन के घेराव के पहले पुलिस ने किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को हाउस अरेस्ट किया गया है।
पुलिस अधिकारी सोमवार सुबह 4 बजे उनके फरीदकोट स्थित घर पर पहुंची और उसके बार उन्होंने किसान नेता को घर पर ही रोक लिया है।
बता दें कि किसान मजदूर मोर्चा और संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) ने 6 मई को शंभू पुलिस स्टेशन के बाहर विरोधी धरना का आह्वान किया है। आशंका यह भी जताई जा रही है कि अन्य किसान नेताओं को भी गिरफ्तार किया जा सकता है।

लाइव आ कर किसान नेता ने जानकारी दी
आपको बता दें कि हाउज अरेस्ट की जानकारी डल्लेवाल ने खुद सोशल मीडिया पर लाइव आकर इसकी जानकारी दी। किसान संगठनों का आरोप है कि सरकार ने किसानों के आंदोलन को जबरन दबाया और किसान नेताओं को धोखे से हिरासत में लिया। किसान नेताओं का कहना है कि पुलिस का यह तरीका बिल्कुल भी सही नहीं है इसके पहले भी कई बार आंदोलन की घोषणा करने के बाद किसान नेताओं को उनके घर में ही नजर बंद किया गया था और वहीं से उनकी गिरफ्तारी की गई थी जो की गलत है.
- Rajasthan News: SMS अस्पताल घूसकांड में बड़ा खुलासा, डॉ. मनीष अग्रवाल के बैंक लॉकर से मिला 850 ग्राम सोना
- Gautam Gambhir 44th Birthday: टीम इंडिया का पहला कोच जिसने बतौर खिलाड़ी जीता 2 वर्ल्ड कप, IPL में खूब कमाया नाम, राजनीति में भी रखा कदम, आज करोड़ों की नेटवर्थ के हैं मालिक
- एनडीए में सीट बंटवारे पर घमासान, नीतीश नाराज, विवाद सुलझाने के लिए अमित शाह आज आ सकते हैं पटना
- लिव इन पार्टनर से विवाद के बाद उठाया खौफनाक कदमः महिला टीचर ने पुलिस के सामने छत से कूद कर दे दी जान
- कोल्ड्रिफ सिरप के होलसेलर और रिटेलर भी बने सह आरोपी: पुलिस ने दोनों को किया गिरफ्तार, जांच के दौरान छिपाए थे साक्ष्य