हेमंत शर्मा, इंदौर। लोकप्रिय टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में अब्दुल का किरदार निभाने वाले शरद सांखला रविवार को इंदौर पहुंचे। जैसे ही उनके आने की खबर मिली। बड़ी संख्या में उनके प्रशंसक उनसे मिलने के लिए कार्यक्रम स्थल पर उमड़ पड़े। इस मौके पर शरद सांखला ने शो से जुड़े कई अनुभव साझा किए। उन्होंने कहा, “मैं पिछले लंबे समय से अब्दुल का किरदार निभा रहा हूं और इस किरदार को दर्शकों से भरपूर प्यार मिला है। अब लोग मुझे असली नाम से नहीं बल्कि अब्दुल नाम से पहचानते हैं।

लव जिहाद पर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर बोलेः एक अकेला धीरेंद्र शास्त्री कुछ नहीं कर सकता, घर घर चाहिए धीरेंद्र

उन्होंने बताया कि अब्दुल का किरदार उनकी ज़िंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है। “मैं असल में धर्म से हिंदू हूं लेकिन जब मैं अब्दुल का किरदार निभाता हूं तो खुद को उसी किरदार में महसूस करता हूं। यह देश एक गुलदस्ते की तरह है और हमें मिलकर इसे संजोकर रखना चाहिए। मुसलमान हो या हिंदू, सबसे पहले इंसान होना ज़रूरी है,”। उन्होंने कहा कि एक कलाकार का काम किसी भी किरदार को पूरी ईमानदारी से निभाना होता है। “कई लोग कहते हैं कि मैं मुस्लिम किरदार में खुद को ढाल चुका हूं, लेकिन सच ये है कि हम कलाकार हैं और किरदार तक ही सीमित रहते हैं। हमारा मकसद सिर्फ और सिर्फ मनोरंजन देना होता है, किसी की भावना को ठेस पहुंचाना नहीं,” उन्होंने साफ किया।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H