सुधीर दंडोतिया/राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव को सकल हिंदू समाज ने ज्ञापन सौंपा है। जिसमें उन्होंने लव जिहाद रेप केस का मास्टरमाइंड शारिक मछली को बताया है। सकल हिंदू समाज ने शारिक के हाईप्रोफाइल कनेक्शन होने की बात कही है। साथ ही उसकी गिरफ्तारी कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। वहीं शारिक मछली ने खुद के लगे आरोपों पर सफाई दी है।

शनिवार को सकल हिंदू समाज ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा। जिसमें लव जिहाद रेप केस का मास्टरमाइंड शारिक मछली को बताया है। क्लब 90 के मालिक को शारिक का चेला बताया है। सकल हिंदू समाज ने पत्र में कहा- इस जघन्य अपराध के पीछे की मूल जड़ दुर्दात अपराधी शारिक मछली को शीघ्र गिरफ्तार कर उस पर नाबालिग के साथ बलात्कार करने, सामूहिक दुष्कर्म करने, धार्मिक स्वतंत्रा अधिनियम का उल्लंघन करने, ड्रग्स का अवैध कारोबार करने आदि अपराधों के लिए उपयुक्त धाराओं में केस कायम किया जाए।

ये भी पढ़ें: लव जिहाद पर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर बोलेः एक अकेला धीरेंद्र शास्त्री कुछ नहीं कर सकता, घर घर चाहिए धीरेंद्र

सकल हिंदू समाज ने सीएम डॉ मोहन से की मुलाकात

साथ ही अपराधी शारिक मछली द्वारा नगर निगम भोपाल से TIT कॉलेज के पास लीज पर जमीन लेकर उस पर अवैध रूप से बनाकर अपने गुर्गों के संचालन करने के लिए दिये गए क्लब 90 रेस्टोरेंट और फॉर्म हाऊस को ध्वस्त किया जाए। जहां पीड़िताओं को नशा करवाकर उनसे गलत काम करवाए जाते थे और उनका वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया जाता था।

ये भी पढ़ें: MP रेप जिहादः जांच के लिए बनी प्रदेश स्तरीय एसआईटी, देहात आईजी अभय सिंह संभालेंगे कमान

CM ने दिया आश्वासन

पुलिस द्वारा प्राथमिक जांच में इस अपराध में शारिक मछली के इशारे पर काम करने वाले अपराधी फरहान, साहिल, अली खान, अवरार, साद और भविष्य में इस कड़ी में जुडने वाले सभी अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने के लिए उपयुक्त धाराओं में एफआईआर दर्ज करने के लिए पुलिस को निर्देश प्रदान किए जाएं। वहीं समाज की महिलाओं को सीएम डॉ मोहन यादव ने ने कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

मंत्री विश्वास सारंग के साथ शारिक मछली की फोटो

शारिक मछली ने आरोपों पर कही ये बात

इधर, शारिक मछली ने कहा कि मेरा इस मामले से कोई लेना देना नहीं है। मैंने खुद 30 अप्रैल को पुलिस कमिश्नर और साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई थी। क्लब 90 और डैम से मेरा कोई संपर्क नहीं है। जबरन मेरा नाम जोड़ने की कोशिश हो रही है। जब से मैंने वफ्फ बिल का समर्थन किया है, कुछ मुस्लिम लोग मेरे खिलाफ साजिश रच रहे हैं। इस मामले में निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। मेरे खिलाफ अगर एक प्रतिशत भी कुछ पाया जाता है तो मैं कार्रवाई के लिए तैयार हूं।

राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कृष्णा गौर के साथ शारिक की फोटो

गौरतलब है कि बीते दिनों 16 वर्षीय नाबालिग को भोपाल के एमपी नगर क्षेत्र से बदमाश पिस्टल दिखाकर अपहरण कर कोकता क्षेत्र में लेकर गए, जहां नग्न कर बेल्ट से उसकी पिटाई की गई। इतना ही नहीं उसके मुंह पर चप्पलें मारी गईं और उससे अरबाज मेरा बाप है बुलवाया गया। इस मामले को लेकर शारिक मछली और उसके गुर्गों पर मारपीट का आरोप लगा था। पीड़ित ने कहा था कि अगर मुझे कुछ होता है तो मेरी मौत का जिम्मेदार शरीक, अरबाज शेख और अल्ताफ बांडीया होंगे। शारिक मछली एक मंत्री का बेहद करीबी बताया जाता है और मछली पालन डैम के कई बड़े ठेके भी लेता है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H