IPL 2025: आईपीएल 2025 के बचे हुए मैचों के लिए CSK ने वंश बेदी की जगह उर्विल पटेल को अपनी टीम में शामिल किया है.
IPL 2025: इन दिनों आईपीएल 2025 की धूम है. यह सीजन अपने आखिरी पड़ाव की ओर है. 5 बार की चेन्नई सुपर किंग्स के लिए यह सीजन बेहद खराब रहा. टीम खिलाड़ियों की चोट से जूझती रही और लगातार मैच हारती गई. 11 में से 9 मैच हारकर प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी चेन्नई अगले सीजन की तैयारियों में जुट गई है. इस क्रम में चेन्नई की टीम में एक और बड़ा बदलाव हुआ है. युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज वंश बेदी को चोट के कारण IPL 2025 से बाहर होना पड़ा है. उनकी जगह एक विस्फोटक युवा खिलाड़ी की एंट्री हुई है.
जानकारी के अनुसार, वंश बेदी को बाएं टखने में लिगामेंट फटने की वजह से वह टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. इस सीजन में वंश को अभी तक खेलने का मौका भी नहीं मिला था. वो बिना एक भी मैच खेले पूरे सीजन से बाहर हो चुके हैं. उनकी जगह उर्विल पटेल को चेन्नई ने अपने साथ जोड़ा था.
मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड थे उर्विल पटेल
ये वही उर्विल पटेल हैं, जिन्हें नीलामी में कोई खरीदार नहीं मिला था और उसके बाद उन्होंने टी20 में 28 गेंदों पर शतक ठोक सभी को हैरान कर दिया था. अब ये खिलाड़ी चेन्नई के लिए डेब्यू कर सकता है. सीएसके को अभी इस सीजन 3 मैच और खेलना है. ऐसे में माना जा रहा है कि सीएसके उन्हें डेब्यू भी करा सकती है.
गुजरात के लिए 28 गेंदों पर शतक लगाया था
दाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज उर्विल ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024-25 में शानदार खेल दिखाया था. इस टूर्नामेंट में उर्विल ने गुजरात के लिए खेलते हुए इंदौर में त्रिपुरा के खिलाफ 28 गेंदों पर सेंचुरी पूरी की थी. यह शतक किसी भी भारतीय द्वारा सबसे तेज T20 शतक था. उस मैच में उन्होंने 35 गेंदों पर 7 चौकों और 12 छक्कों की मदद से नाबाद 113 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई थी.अब उर्विल तेज बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग स्किल्स से CSK टीम को मजबूती देंगे.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें