इदरीश मोहम्मद, पन्ना। मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में अचानक बदले मौसम और तेज आंधी की वजह से एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार कार आनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। घटना में कार सवार महिला सरपंच सहित तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि महिला सरपंच के पति सहित एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलजा के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह पूरी घटना बृजपुर थाना क्षेत्र की है। बृजपुर की महिला सरपंच सियारानी अहिरवार पति रामदास अहिरवार अपने परिवार के ही 6 से 7 लोगों के साथ कार से मणिपुर शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रही थी। तभी हीरापुर के पास अचानक तेज आंधी की वजह से उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। घटना में महिला सरपंच सियारानी अहिरवार (55) सहित उनके करीबी रिश्तेदार घनश्याम अहिरवार (50), कलावती अहिरवार (30) की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
ये भी पढ़ें: लचर सिस्टम ने ली मासूम की जान! 2 घंटे इंतजार के बाद भी नहीं आई एंबुलेंस, बच्चे की मौत, परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप
वहीं घटना में महिला सरपंच के पति सहित एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें आनन फानन में 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां दोनों का इलाज जारी है। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पंचनामा कार्रवाई के बाद तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
ये भी पढ़ें: कांड होते-होते रह गया: दिनदहाड़े अस्पताल के वार्ड में घुसी महिला, फिर हुआ कुछ ऐसा कि बुलानी पड़ी पुलिस
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें