सोहराब आलम, मोतिहारी। मोतिहारी में संगठित अपराध, रंगदारी और धोखाधड़ी के खिलाफ एसपी स्वर्ण प्रभात के नेतृत्व में बड़ी कार्रवाई की गई है। शहर के सबसे बड़े भू माफिया और राजद नेता देवा गुप्ता, जो कि मेयर प्रीति कुमारी के पति हैं, सहित 15 लोगों पर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। प्राथमिकी दर्ज होते ही पुलिस ने सभी आरोपियों के घरों पर एकसाथ छापेमारी शुरू कर दी है। हालांकि, पुलिस के पहुंचने से पहले देवा गुप्ता फरार हो गए। पुलिस उनकी तलाश में संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही है।
राजद नेता से जुड़ी 8 कंपनियों पर FIR
राजद नेता देवा गुप्ता से जुड़ी आठ कंपनियों के नाम पर भी प्राथमिकी दर्ज की गई है, जिनमें से एक कंपनी मेयर प्रीति कुमारी के नाम पर भी है। ऐसे में आने वाले समय में मेयर से भी पूछताछ की संभावना जताई जा रही है। जांच के दौरान 25 दस्तावेज़ और 80 से अधिक डीड सामने आए हैं, जिनकी कुल कीमत करोड़ों में आंकी जा रही है। देवा गुप्ता पर जिले के विभिन्न थानों में कुल 26 प्राथमिकी दर्ज हैं। इनमें छतौनी थाना में छह, नगर में आठ, पिपरा में दो, चकिया में दो, कोटवा में एक, केसरिया में दो, रक्सौल में दो और गोविंदगंज में एक प्राथमिकी शामिल है।
भू-माफिया और अपराधियों में मचा हड़कंप
इस संगठित अपराध में शहर के कई बड़े व्यवसायी और प्रभावशाली लोग भी शामिल पाए गए हैं। जांच के दौरान 15 लोगों की पहचान की गई है, जिनमें सोना-चांदी के बड़े व्यवसायी कृष्णा प्रसाद, उनके बेटे अमित कुमार, उद्योगपति नीरज सिंह, मेयर प्रीति कुमारी, हरिनारायण गुप्ता, मनीष जायसवाल, कुख्यात अपराधी राहुल सिंह मुखिया और बस मालिक मिंटू सिंह जैसे नाम शामिल हैं। एसपी स्वर्ण प्रभात की इस कार्रवाई से भू-माफिया और अपराधी गिरोहों में हड़कंप मचा हुआ है, वहीं शहर के लोग पुलिस के इस कदम की सराहना कर रहे हैं। भू-माफियाओं के बढ़ते आतंक के बीच यह एक महत्वपूर्ण और साहसिक कार्रवाई मानी जा रही है।
मामले पर मोतिहारी एसपी का बयान
एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि, संगठित अपराध और अवैध रूप से संपत्ति अर्जित करने वाले गिरोहों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जांच में सामने आया कि देवा गुप्ता इस पूरे रैकेट का मुख्य सरगना है। निबंधन नियमों के उल्लंघन के आरोप में सहायक निबंधन पदाधिकारी को भी अभियुक्त बनाया गया है। देवा गुप्ता से जुड़ी आठ कंपनियों के माध्यम से जिले में आपराधिक प्रभाव का इस्तेमाल कर अवैध जमीन खरीद-बिक्री, जबरन वसूली, पैसों की हेराफेरी और सरकारी राजस्व को नुकसान पहुंचाने के आरोप लगाए गए हैं। इस अभियान का नेतृत्व एएसपी सदर शिवम् धाकर कर रहे हैं।
देव गुप्ता की गिरफ्तारी के लिए SIT का गठन
एसपी ने बताया कि, देवा गुप्ता की गिरफ्तारी के लिए विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया है और केस की जांच ASP शिवम् धाकर के नेतृत्व में की जा रही है। सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए गठित टीम में ASP पकड़ीदयाल, सदर 2 SDPO, अरेराज SDPO, सर्किल इंस्पेक्टर, विभिन्न थानों के SHO और DIU की टीमें शामिल हैं, जो लगातार छापेमारी कर रही हैं।
ये भी पढ़ें- मोतिहारी: कब्जे की जमीन पर महिला पुलिसकर्मियों के लिए बनेगा 300 बैरकों वाला भवन, एसपी स्वर्ण प्रभात ने किया भूमि पूजन
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें