राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। MP Board Result: मध्य प्रदेश के 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों के भाग्य का आज फैसला होगा। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) की ओर से आयोजित हाई स्कूल, हायर सेकंडरी और DPSE मुख्य परीक्षा का आज परिणाम आएगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सुबह 10 बजे सीएम आवास में नतीजों का ऐलान करेंगे।  

इस वेबसाइट में रिजल्ट चेक कर सकते हैं छात्र

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के रिजल्ट जारी करते ही छात्र एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.mponline.gov.in पर नतीजे देख सकते हैं। इस साल करीब 16 लाख स्टूडेंट्स ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा दी है। 10वीं में 9.53 लाख स्टूडेंट्स परीक्षा में बैठे थे। वहीं  7.06 लाख छात्रों ने 12वीं बोर्ड का एग्जाम दिया था।

वेबसाइट क्रैश होने पर यहां देखें नतीजे 

वेबसाइट क्रैश होने पर छात्र घबराएं नहीं क्योंकि वह मोबाइल ऐप पर भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं। स्टूडेंट्स Digilocker के माध्यम से भी परीक्षा परिणाम देख सकेंगे। इसके साथ Google Play Store, MPBSE MOBILE App या MP Mobile App Download कर Know Your Result पर भी परिणाम दिखेगा। 

कम नंबर या फेल होने पर मिलेगा एक और मौका 

जिन छात्रों के नंबर कम आए हैं उन्हें दोबारा एग्जाम देने का मौका मिलेगा। वहीं मेन एग्जाम में फेल होने पर छात्र जुलाई में दोबारा परीक्षा दे सकेंगे। ये फैसला नई शिक्षा नीति-2020 (NEP2020) के तहत लिया गया है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H