CG Morning News : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सुबह 10:00 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक “सुशासन तिहार – 2025” के आकस्मिक निरीक्षण एवं समाधान शिविर में भाग लेंगे. इसके बाद वे शाम 4:00 बजे अटहरा भाठा हेलीपैड, विकासखंड पाटन, जिला दुर्ग पहुंचेंगे और वहां से दुर्ग जिले के ग्राम सोनूपुर पहुंचेंगे. वहां से 4:40 बजे ग्राम सोनपुर से प्रस्थान कर 4:45 बजे अखरा  भाठा हेलीपेड पहुंचेंगे और हेलीकॉप्टर से रायपुर के लिए रवाना होंगे. शाम 5:00 बजे पुलिस ग्राउंड हेलीपैड, रायपुर में आगमन होगा और होटल बेबीलॉन इंटरनेशनल पहुंचेंगे. वहां शाम 5:10 बजे से 6:00 बजे तक “प्रवर्तन कार्यक्रम सह कार्यशाला” (नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग) में शामिल होंगे. इसके बाद 6:00 बजे होटल से प्रस्थान कर 6:10 बजे मुख्यमंत्री निवास पहुंचेंगे.


नगर सुराज संगम कार्यक्रम का आज दूसरा दिन

नगर सुराज संगम कार्यक्रम का दूसरा दिन आज है. यह आयोजन आज एक निजी होटल में जा रहा है. कार्यक्रम में नगर पालिका और नगर पंचायतों के अध्यक्ष शामिल होंगे. कार्यक्रम में डिप्टी सीएम अरुण साव अध्यक्षों से सीधा संवाद करेंगे, जबकि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय इस अवसर पर संबोधन देंगे. इससे पहले, पहले दिन मेयर, सभापति, निगम आयुक्त और मुख्य अभियंताओं के साथ संवाद किया गया था.

छत्तीसगढ़ आ सकते हैं केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान 

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान का 13 मई को छत्तीसगढ़ दौरा संभावित है. वे सरगुजा में एक बड़ी जनसभा को संबोधित कर सकते हैं. इस दौरान सरगुजा संभाग की जनता को साढ़े तीन लाख पीएम आवास की सौगात मिलने की उम्मीद है.

युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदयभानु चिब का छग दौरा

युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदयभानु चिब आज एक दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आएंगे. इस दौरान वे युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे और विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. चिब गिरौधपुरी में मंदिर दर्शन करेंगे, इसके बाद बिलाईगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे, जहां जातिगत जनगणना के समर्थन में राहुल गांधी को धन्यवाद दिया जाएगा. इसके साथ ही महासमुंद में आयोजित युवा आक्रोश मशाल रैली में भी वे भाग लेंगे. दौरे के समापन के बाद शाम को वे नियमित विमान से दिल्ली रवाना होंगे.

नए शिक्षा सत्र के लिए लॉटरी प्रक्रिया का आज दूसरा दिन

नए शिक्षा सत्र के लिए लॉटरी प्रक्रिया का आज दूसरा दिन है. आज 10 जिलों में स्कूल प्रवेश के लिए लॉटरी निकाली जाएगी. इससे पहले 23 जिलों में लॉटरी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. कुल 33 जिलों के 6,628 स्कूलों के लिए लॉटरी प्रक्रिया के अंतर्गत कुल 52,007 सीटों के लिए लॉटरी निकाली जाएगी. इस बार कुल 1,05,372 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिसमें से जांच के बाद 69,553 आवेदन स्वीकृत किए गए हैं. लॉटरी प्रक्रिया आरटीई पोर्टल के माध्यम से निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम के तहत संपन्न हो रही है.

छत्तीसगढ़ का वेदर अपडेट

छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है. सोमवार को प्रदेश के कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई. प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में आज भी अंधड़, व्रजपात और बारिश की संभावना है. छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने 21 जिलों के लिए चेतावनी जारी की है. अगले तीन घंटों में बालोद, बलौदाबाजार, बस्तर, बेमेतरा, बीजापुर, बिलासपुर, दंतेवाड़ा, धमतरी, दुर्ग, गरियाबंद, जांजगीर-चांपा, कांकेर, कोंडागांव, महासमुंद, नारायणपुर, रायगढ़, रायपुर, सक्ती, सारंगढ़-बिलाईगढ़ और सुकमा में बिजली गिरने और तेज आंधी-तूफान के साथ बारिश की संभावना जताई गई है.

कैंसर और साइबर क्राइम से सुरक्षा पर वर्कशॉप 

कैंसर और साइबर क्राइम से सुरक्षा को लेकर आज एक वर्कशॉप का आयोजन किया जाएगा. जेसीआई रायपुर वामांजलि द्वारा 6 मई, मंगलवार को शाम 4 बजे से सिविल लाइन स्थित वृंदावन हॉल में “अवेयर एंड एंपावरमेंट” विषय पर वर्कशॉप होगी. डॉ. सिद्धार्थ कैंसर से जुड़े मिथकों और सुरक्षा के उपायों पर बात करेंगे, वहीं डीएसपी नंदिनी ठाकुर महिलाओं की सुरक्षा व साइबर क्राइम को लेकर जागरूक करेंगी.

CG Board के 10-12वीं रिजल्ट को लेकर बड़ा अपडेट 

छत्तीसगढ़ बोर्ड की दसवीं और बारहवीं परीक्षा के नतीजे इसी सप्ताह जारी होने की संभावना है. इस साल बोर्ड एग्जाम में 5.71 लाख छात्र शामिल हुए थे. परीक्षाएं मार्च में आयोजित की गई थीं और मूल्यांकन कार्य भी मार्च में ही पूरा किया गया था. 17 अप्रैल तक सभी कॉपियों की जांच पूरी कर ली गई थी और अब रिजल्ट तैयार है. पिछले वर्ष दसवीं का रिजल्ट 75.61% और बारहवीं का 80.74% था. इस बार भी मेरिट लिस्ट पहले चरण की परीक्षा के आधार पर बनाई जाएगी. टॉप 10 की अस्थाई मेरिट लिस्ट भी इसी के साथ जारी होगी, जिसमें नामित छात्र फाइनल लिस्ट में भी बने रहेंगे.

ई-कॉमर्स के खिलाफ सम्मेलन 16 को

ई-कॉमर्स और क्विक कॉमर्स कंपनियों के खिलाफ राष्ट्रव्यापी आंदोलन की तैयारी हो रही है. कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) द्वारा 16 मई को नई दिल्ली में राष्ट्रीय सम्मेलन और 17-17 मई को वृंदावन में चिंतन शिविर का आयोजन किया जाएगा. इसमें छत्तीसगढ़ सहित देशभर से 100 से अधिक शीर्ष व्यापारी प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे. कैट के राष्ट्रीय वाइस चेयरमैन अमर पारवानी ने बताया कि ये कंपनियां आधुनिक युग की ईस्ट इंडिया कंपनी बन गई हैं और छोटे व्यापारियों को खत्म कर रही हैं. इनके खिलाफ 500 शहरों में आंदोलन किया जाएगा.

टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट से रायपुर बाहर 

छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित सीनियर एलीट ग्रुप इंटर-डिस्ट्रिक्ट टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में रायपुर और रायपुर ब्लू की टीमें खिताबी दौड़ से बाहर हो चुकी हैं. रायपुर ने तीन मुकाबले गंवाए, जबकि रायपुर ब्लू ने दो मैच जीते. टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल 6 मई को बीएसपी और बिलासपुर के बीच रायपुर जिला क्रिकेट संघ मैदान में होगा. दूसरा सेमीफाइनल सेक्टर-10 भिलाई के मैदान में प्लेट कम्बाइंड और भिलाई के बीच खेला जाएगा. 5 मई को रायपुर ब्लू ने जांजगीर-चांपा को हराया. आशीष डहरिया ने 52 और अनुराग साहू ने 37 रन बनाए.

शहर में आज के कार्यक्रम 

नाट्य मंचन

श्रीया आर्ट के बैनर तले ममता अहार लिखित व निर्देशित नाटक ‘विचारों के घेरे में’ का मंचन आज शाम 7 बजे पं. सखाराम दुबे शासकीय प्राथमिक शाला परिसर, विवेकानंद आश्रम के पास किया जाएगा. 

प्रवचन 

उपाध्याय भगवंत संतश्री मनीष सागर महाराज के प्रवचन का आयोजन वर्धमान मंदिर, न्यू राजेन्द्र नगर में प्रातः 8:30 से 9:45 बजे तक होगा. विषय रहेगा – ‘अशांत मन से शांत जीवन की ओर’.

Lalluram.Com CG के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H