आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के बालाजी ज्वैलर्स में चार दिन पहले हुए लूट और हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मंगलवार सुबह पुलिस ने मुख्य आरोपी अमन को एनकाउंटर में ढेर कर दिया। दोनों ओर से हुई फायरिंग में अमन को गोली लगी। एनकाउंटर में एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है।
फ्लैट में छिपे थे बदमाश
दरअसल, मंगलवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी अंसल API में बन रहे एक फ्लैट में छिपे हुए है। पुलिस ने तुरंत घेराबंदी की और आरोपी ने पुलिस की टीम पर फायरिंग की। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में अमन को गाेली लगी। उसे तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अमन के सगे भाई को भी घेराबंदी करके पुलिस ने पकड़ लिया है।
READ MORE : 7 मई को देशभर में किया जाएगा Civil Defence Mock Drill, यूपी में दी जाएगी ट्रेनिंग
अमन का साथी फारूख फरार
वहीं अमन का तीसरा साथी फारूख अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है। चार दिन पहले ही आरोपी सुमित ने ही अमन और उसके साथी को गाड़ी उपलब्ध कराई थी। जिस समय लूट और हत्या की घटना को अंजाम दिया गया। उस समय आरोपी दूर खड़ा होकर सबकुछ देख रहा था। अमन और फारूख ज्वेलरी शोरूम में घुसे और 20 लाख लूटने के बाद लौटते समय व्यापारी योगेंद्र चौधरी को गोली मार दी। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें