Galaxy S25 Edge: Samsung का अगला प्रीमियम स्मार्टफोन Galaxy S25 Edge एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है. एक नई रिपोर्ट में फोन के फीचर्स, डिज़ाइन, लॉन्च डेट और भारत में संभावित कीमत को लेकर कई अहम जानकारियाँ सामने आई हैं. हालांकि सैमसंग की ओर से इन लीक की पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन ये जानकारी पहले आई रिपोर्ट्स से मेल खा रही है.
Also Read This: CMF Phone 2 Pro शुरू हुई बिक्री, जानिए कीमत और फीचर्स…

कब लॉन्च हो सकता है Galaxy S25 Edge?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, Galaxy S25 Edge को 13 मई को ग्लोबली लॉन्च किया जा सकता है. इसके बाद यह फोन 23 मई से दक्षिण कोरिया और चीन के स्टोर्स में उपलब्ध हो सकता है. भारत में इसकी बिक्री 30 मई से शुरू होने की संभावना है.
भारत में कितनी हो सकती है कीमत?
Jermany में इसके 256GB वेरिएंट की कीमत करीब €1,249 (लगभग ₹1,19,600) बताई जा रही है, वहीं 512GB वेरिएंट की कीमत €1,369 (लगभग ₹1,31,100) हो सकती है. भारत में यह फोन Galaxy S25 Plus और S25 Ultra के बीच की रेंज में आ सकता है — यानी कीमत ₹99,999 से ₹1,29,999 के बीच हो सकती है.
Also Read This: Fiverr के CEO मीका कॉफ़मैन का बड़ा बयान, कहा- “AI ले जाएगा ये 8 नौकरियां”
Galaxy S25 Edge के संभावित फीचर्स:
- डिस्प्ले: 6.7 इंच की AMOLED स्क्रीन, 3120 x 1440 रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट
- प्रोटेक्शन: Gorilla Glass Ceramic 2 (फ्रंट) और Victus 2 (बैक)
- बॉडी: प्रीमियम टाइटेनियम फ्रेम
- फिंगरप्रिंट सेंसर: स्क्रीन के अंदर Ultrasonic सेंसर
- प्रोसेसर: Qualcomm Snapdragon 8 Elite
- रैम और स्टोरेज: 12GB रैम, 256GB और 512GB स्टोरेज ऑप्शन
- सॉफ्टवेयर: One UI 7 के साथ Android 15
- कैमरा:
- रियर: 200MP मेन कैमरा (OIS) + 12MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा
- फ्रंट: 12MP सेल्फी कैमरा
- स्पीकर: सिर्फ एक बॉटम फायरिंग स्पीकर (स्टेरियो नहीं)
- डिज़ाइन: 5.85mm पतला और सिर्फ 163 ग्राम वज़न
- बैटरी: 3,900mAh (थोड़ी कम), लेकिन वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट और IP68 रेटिंग के साथ
क्या है खास और क्या है कमियां? (Samsung Galaxy S25 Edge)
इस बार Samsung ने फोन को बेहद पतला और हल्का बनाया है, जो इसे काफी स्टाइलिश बनाता है. लेकिन इसकी वजह से बैटरी थोड़ी छोटी हो सकती है. स्पीकर सेटअप भी थोड़ा साधारण हो सकता है क्योंकि इसमें सिर्फ एक स्पीकर होने की बात कही जा रही है.
हालांकि, डिज़ाइन, कैमरा और प्रोसेसर जैसी चीज़ें इसे एक पावरफुल फ्लैगशिप फोन बनाती हैं.
Also Read This: 22 साल बाद आज Skype कह रहा है अलविदा, जानिए यूजर्स के लिए क्या बदलेगा और कौन हैं बेस्ट विकल्प…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें