विक्रम मिश्र, लखनऊ। barati accident उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मोहनगंज कोतवाली क्षेत्र के पाकरगांव के पास की घटना है। जहां पर भीषण सड़क हादसे में 2 लोगों की मौके पर हुई दर्दनाक मौत और एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए है।
बोलेरो ने बारातियों को मारी टक्कर
यह हादसा उस समय हुआ जब सभी बाराती सड़कों (barati accident) पर डीजे के धुन पर नाचते हुए द्वारचार के लिए जा रहे थे। तभी एक बोलेरो के समाने डांस करते हुए अचानक बाराती लोग पहुंच गए। जिससे तेज रफ्तार गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्डे में जा घुसी। इस हादसे में बोलेरो सवार सहित शादी समारोह में जा रहे करीब एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। घटना से मौके पर चीख पुकार मच गई।
READ MORE : आगरा में कातिल का एनकाउंटर : ज्वेलर योगेंद्र चौधरी की गोली मारकर की थी हत्या, पुलिस ने घेराबंदी की और फिर…
मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में पुलिस को सूचना देते हुए सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। जहां पर डाक्टरों की टीम ने 2 लोगों को मृतक घोषित करते हुये गंभीर रूप से घायल आधा दर्जन लोगों को रायबरेली एम्स रेफर कर दिया। वहीं अन्य घायलों का इलाज तिलोई अस्पताल में चल रहा है।
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें