राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। MP Board Result 2025: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम की घोषणा कर दी है। इस साल बोर्ड परीक्षा में 15 सालों का रिकॉर्ड टूटा है। हर साल की तरह इस साल भी लड़कियों ने बाजी मारी है। 10वीं टॉपर प्रज्ञा जायसवाल बनी है। प्रज्ञा ने 500 में 500 अंक हासिल किए हैं। वह सिंगरौली की रहने वाली है। 12वीं में सतना की रहने वाली प्रियल ने सबसे अधिक नंबर 500 में से 492 हासिल किए।
मुख्यमंत्री ने कहा – असफल होने पर निराश नहीं होना
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि यदि परीक्षा में कोई असफल होता है तो उसको निराश होने की आवश्यकता नहीं है। नई शिक्षा नीति के तहत आपको तुरंत ही दोबारा परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा।
17 जून से दोबारा होगी परीक्षा
इस साल नकल प्रकरण में भी कमी आई है। सिर्फ 40 मामले सामने आए हैं। एक भी पेपर लीक नहीं हुआ। साथ ही एक भी एफआईआर नहीं हुई। 17 जून से मध्य प्रदेश में दोबारा परीक्षा होगी। इसमें फेल होने वाले स्टूडेंट्स शामिल होंगे। अगर कोई अपना रिजल्ट का इंप्रूवमेंट करना चाहता है तो वह भी परीक्षा में बैठ सकेगा। देश में मध्य प्रदेश यह प्रयोग करने वाला तीसरा राज्य बन गया है।




SMS के जरिए भी मोबाइल पर पा सकते हैं रिजल्ट
छात्र अपना परिणाम एमपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट्स पर देख सकेंगे। स्टूडेंट्स www.mpbse.nic.in या mpresults.nic.in या साइट पर जाकर रिजल्ट चेक करे सकेंगे। इसके अलावा डिजिलॉकर पर भी रिजल्ट चेक देख सकते हैं। अगर वेबसाइट क्रैश होती है तो एसएमएस पर स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे। इसके लिए MPBSE10 रोल नंबर या MPBSE12 रोल नंबर टाइप कर 56263 पर भेजना होगा, जिसके कुछ देर बाद परिणाम स्क्रीन पर आ जाएगा।
एप पर भी देख सकते हैं रिजल्ट
छात्र मोबाइल ऐप पर भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं। स्टूडेंट्स Digilocker के माध्यम से भी परीक्षा परिणाम देख सकेंगे। इसके साथ Google Play Store, MPBSE MOBILE App या MP Mobile App Download कर Know Your Result पर भी परिणाम दिखेगा।
कम नंबर या फेल होने पर मिलेगा एक और मौका
जिन छात्रों के नंबर कम आए हैं उन्हें दोबारा एग्जाम देने का मौका मिलेगा। वहीं मेन एग्जाम में फेल होने पर छात्र जुलाई में दोबारा परीक्षा दे सकेंगे। ये फैसला नई शिक्षा नीति-2020 (NEP2020) के तहत लिया गया है।
इतने छात्रों ने दी थी परीक्षा
एमपी बोर्ड की कक्षा 10वीं की परीक्षा 27 फरवरी से 21 मार्च 2025 के बीच आयोजित की गई थी। जबकि कक्षा 12वीं का एग्जाम 25 फरवरी से 25 मार्च तक आयोजित हुआ। इन दोनों परीक्षा में इस बार कुल 16 लाख 60 हजार 252 छात्र शामिल हुए थे। जिसमें कक्षा 10वीं में 9 लाख 53 हजार 777 और कक्षा 12वीं में 7 लाख 6 हजार 475 छात्रों ने परीक्षा दी।
पिछले साल ऐसा था परिणाम
बता दें कि पिछले साल 2024 में 24 अप्रैल को रिजल्ट जारी हुआ था। बीते साल एमपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट में 64.48 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे। वहीं एमपी बोर्ड 10वीं में 58.10 फीसदी पास हुए थे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें