न्यूयॉर्क के मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में आयोजित मेट गाला 2025 (Met Gala 2025) में बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) ने शानदार अंदाज में डेब्यू किया है. इस दौरान एक्ट्रेस ने रेड कार्पेट पर प्राउडली अपना बेबी बंप भी फ्लॉन्ट किया है. वह जल्द ही मां बनने वाली हैं. मेट गाला से कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की अंदाज और फोटोज ने लोगों का दिल जीत लिया है.

गौरव गुप्ता के आउटफिट में दिखीं कियारा

बता दें कि मेट गाला 2025 (Met Gala 2025) में भारतीय डिजाइनर गौरव गुप्ता द्वारा डिजाइन किए गए एक खास गाउन में जल्द मां बनने वाली कियारा आडवाणी (Kiara Advani) ने अपना डेब्यू किया है. गौरव गुप्ता के मोनोक्रोम गाउन में वो काफी स्टाइल दिख रहीं थीं. ब्रेवहार्ट्स नाम का उनका आउटफिट फैशन से कहीं बढ़कर था – यह स्त्रीत्व, वंश और परिवर्तन के लिए एक श्रद्धांजलि था.

Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …

कियारा आडवाणी (Kiara Advani) के इस गाउन में घुंघरू और क्रिस्टल से सजी एक प्राचीन सोने की ब्रेस्टप्लेट थी जो मदर हार्ट और बेबी हार्ट का सिम्बोलिक फॉर्म थी, इसमें एक चेन अम्बलिकल कॉर्ड से जुड़ी हुए थे, जो मदरहुड के बॉन्ड को बयां कर रही थी. वहीं, कियारा आडवाणी (Kiara Advani) ने एक कान के लिए एक डैंगलर इयररिंग और दूसरे के लिए एक एजी ईयर कफ पहना था. इसके साथ स्टेटमेंट रिंग्स भी कैरी कर रखी थी.

Read More – दिग्गज एक्टर Manoj Kumar का निधन, 87 साल की उम्र में ली अंतिम सांस …

कियारा फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, तो सिदार्थ ने दिया प्यारा सा रिएक्शन

बता दें कि मेट गाला 2025 (Met Gala 2025) में कियारा आडवाणी (Kiara Advani) ने अपना बेबी बंप भी फ्लॉन्ट किया है. उनके चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो भी दिख रहा था. सोशल मीडिया पर उनका ये लुक खूब वायरल हो रहा है. साथ ही एक्ट्रेस के पति और एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) ने भी अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर फोटो शेयर कर प्यारा सा रिएक्शन भी दिया है. उन्होंने रेड हार्ट इमोजी के साथ लिखा, “दोनों बहादुर हैं.”