पुरुषोत्तम पात्र, गरियाबंद. छत्तीसगढ़ में जनता की समस्या के समाधान के लिए सुशासन तिहार के तहत समाधान शिविर लगाया जा रहा है. शिविर में जिले के ग्राम सोनामुंदी में देश-अंग्रेजी शराब दुकान को हटाने जाने को लेकर मांग उठी है. वार्ड पार्षद विनोद पांडे ने पत्र लिखकर बताया कि इसके लिए वे 5 बार से ज्यादा आवेदन दे चुकें हैं, लेकिन विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई. इससे वार्ड के लोगों में नाराजगी है. वार्डवासियों के हस्ताक्षरित ज्ञापन के साथ कलेक्टर को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि 15 दिनों के भीतर दुकान नहीं हटाई गई, तो वह वार्डवासियों के साथ धरने पर बैठेंगे.

दरअसल, बीते एक वर्ष से वार्डवासी, शिशु मंदिर संस्थान और वहां अध्ययनरत बच्चों के पालक लगातार दुकान को अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग कर रहे हैं. नगर सुशासन तिहार के दौरान भी इस संबंध में पांच से अधिक आवेदन दिए जा चुके हैं, लेकिन आबकारी विभाग ने अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की. विभाग की उदासीनता से वार्डवासियों नाराज है.

जनता की नाराजगी, प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल

सुशासन तिहार के बीच जनता की तीखी नाराजगी ने प्रशासनिक कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं. राज्य सरकार का ‘सुशासन दिवस’ जनता-जनार्दन को समर्पित है, लेकिन ग्रामीणों की शिकायत के बाद भी एक्शन नहीं लिया गया. अब देखना यह होगा कि प्रशासन आबकारी विभाग की जिद को तोड़कर जनभावनाओं का सम्मान करता है या फिर इसे अन्य मांगों की तरह नजरअंदाज कर देता है.

क्यों उठी शराब दुकान हटाने की मांग?

स्थानीय निवासियों का कहना है कि शराब दुकान के कारण इलाक में भीड़भाड़, गंदगी और असामाजिक गतिविधियों का बोलबाला है. पीने वाले लोग शिशु मंदिर परिसर और आसपास की निजी संपत्तियों में बैठकर शराब का सेवन करते हैं, जिससे कई बार घटनाएं भी हो चुकी हैं. सोनामूंदी वार्ड वासीयों की आवाजाही दुकान स्थित रोड पर है. सड़कों पर सुबह-शाम मदिरा प्रेमियों की भीड़ लगी रहती है, जिससे महिलाओं और बच्चों को आवागमन में परेशानी होती है. यही नहीं, महिला समूह द्वारा संचालित कार्यशाला भी दुकान के माहौल के कारण बंद हो चुकी है. इसलिए अब वार्डवासी चाहते हैं कि शराब दुकान को यहां से हटाया जाए.

गौरतलब है कि वार्ड वासी, महिला समूह ने कदली मूड़ा आए प्रभारी मंत्री दयाल दास बघेल को सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा था. इसके अलावा क्षेत्रीय वरिष्ठ भाजपा नेता गोवर्धन मांझी और जिला पंचायत अध्यक्ष गौरी शंकर कश्यप ने भी शिशु मंदिर संचालन में पड़ रहे दुष्प्रभाव को लेकर शासन प्रशासन को दुकान हटाने की मांग करते हुए पत्र सौंप चुके हैं.

कलेक्टर ने दिया आश्वासन

समाधान शिविर में ज्ञापन सौंपे जाने के बाद कलेक्टर भगवान उइके ने वार्ड पार्षद विनोद पांडे और स्थानीय नागरिकों को भरोसा दिलाया कि दुकान हटाने की मांग पर शीघ्र कार्रवाई की जाएगी. 

Lalluram.Com CG के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H