5 मई से मेट गाला 2025 (Met Gala 2025) का शानदार आगाज हो गया है. इस इवेंट को हर साल न्यूयॉर्क के मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में मनाया जाता है. वहीं, मेट गाला 2025 (Met Gala 2025) के कारपेट पर फेमस सिंगर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) ने भी अपना डेब्यू कर लिया है. इस दौरान उन्होंने थीम से हटकर महाराजा लुक कैरी करके विदेश की धरती पर पंजाबी संस्कृति दुनिया के सामने पेश किया है.

प्रबल गुरुंग ने दिलजीत को दिया महाराजा लुक
बता दें कि मेट गाला 2025 (Met Gala 2025) में दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) ने पटियाला के महाराजा भूपिंदर सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए एक शाही सफेद शरवानी पहन रखा था. महाराजा का रॉयल अंदाज दूर-दूर तक मशहूर था. इस ड्रेस को अमेरिकी-नेपाली डिजाइनर प्रबल गुरुंग (Prabal Gurung) ने डिजाइन किया है. दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) को महाराजा लुक देने के लिए प्रबल गुरुंग (Prabal Gurung) ने उनकी पगड़ी से लेकर हाथों की तलवार भी थमाया था. जो उन्हें रॉयल दिखाने में मदद कर रही थी.
Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …

हरे रंग के स्टोन्स से बने हार से कंप्लीट हुआ महाराजा लुक
मेट गाला 2025 (Met Gala 2025) में दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) ने जो हार पहन रखा था वो सबसे खास था. उनके गले पर हरे रंग के स्टोन्स से बना हार उनको काफी रॉयल लुक दे रहा था. इस हार ने ही उनके महाराजा लुक को कंप्लीट किया था.
तलवार और पगड़ी ने दिलजीत को दिया रॉयल लुक
शाही सफेद शरवानी के साथ दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) ने सिर पर सफेद ‘कलगी’ से सजी हुई रत्नजड़ित शाही पगड़ी बांधते हुए हाथों में शेर के सिर वाली रत्नों से जड़ी तलवार भी रखा था. इन सभी चीजों के कारण उनका अंदाज काफी भव्य लग रहा था.
Read More – दिग्गज एक्टर Manoj Kumar का निधन, 87 साल की उम्र में ली अंतिम सांस …

दिलजीत के केप पर लिखी थी गुरमुखी
बता दें कि दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) ने इस लुक के साथ जो केप कैरी की थी, वो सबसे खास थी. इसके साथ उन्होंने पंजाबी संस्कृति को दुनिया के सबसे बड़े फैशन इवेंट में दर्शाया है. उनकी इस शाही सफेद केप पर पंजाबी भाषा में ही गुरमुखी लिखी थी, जो पंजाबी कल्चर के लिए काफी अहम मानी जाती है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक