कुंदन कुमार/ पटना। बिहार से बाहर रहने वाले करीब 3 करोड़ प्रवासी बिहारियों को विधानसभा चुनाव में बिहार बुलाने और मतदान करने को लेकर भाजपा ने बड़ी रणनीति बनाई है। आज बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ और दुष्यंत गौतम की अध्यक्षता में बीजेपी में बैठक शुरू हुई।

बैठक चल रही है

एक राष्ट्र एक चुनाव के साथ आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) प्रदेश कार्यालय में एक बड़ी बैठक बुलाई गई है। जिसमें प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल, बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ, बीजेपी सांसद दुष्यंत गौतम, बिहार बीजेपी के सह प्रभारी दीपक प्रकाश और बिहार संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री भिखूभाई दिलसानिया सहित बैठक में भाजपा कोटे से सांसद और मंत्री मौजूद हैं। बता दें कि संगठन को लेकर बिहार बीजेपी में बैठक चल रही है।

रणनीति पर चर्चा की जाएगी

प्रदेश कार्यालय में चल रही बैठक को लेकर दिलीप जायसवाल ने कहा कि इस बैठक में संगठन पर चर्चा करेंगे एक भारत श्रेष्ठ भारत पर भी चर्चा किया जाएगा । आने वाले चुनाव को देखते हुए रणनीति पर चर्चा की जाएगी।

देश की रक्षा से कोई खिलवाड़ नहीं किया जा सकता


दिलीप जायसवाल ने कहा कि ममता बनर्जी के बयान पर कहा की अपना मानसिक संतुलन खो चुकी है ममता बनर्जी को अपना राजपाट बचाने की चिंता है देश की रक्षा से कोई खिलवाड़ नहीं किया जा सकता है। देश की रक्षा हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है चाहे वह बॉर्डर हो या देश के अंदर कहीं पर भी देश विरोधी कार्य हो रहा है हम सब 140 करोड़ देशवासी ममता बनर्जी सहित इस बात की चिंता करें कि हमारा देश सुरक्षित रहे।

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें