शानदार अंदाज में Kiara Advani ने किया मेट गाला में डेब्यू, बेबी बंप फ्लॉन्ट करते आईं नजर …
मेट गाला 2025 में बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने शानदार अंदाज में डेब्यू किया है.
स दौरान एक्ट्रेस ने रेड कार्पेट पर प्राउडली अपना बेबी बंप भी फ्लॉन्ट किया है. वह जल्द ही मां बनने वाली हैं.
मेट गाला से कियारा आडवाणी की अंदाज और फोटोज ने लोगों का दिल जीत लिया है.
भारतीय डिजाइनर गौरव गुप्ता द्वारा डिजाइन किए गए एक खास गाउन पहने नजर आई
कियारा आडवाणी के इस गाउन में घुंघरू और क्रिस्टल से सजी एक प्राचीन सोने की ब्रेस्टप्लेट थी जो मदर हार्ट और बेबी हार्ट का सिम्बोलिक फॉर्म थी
वहीं, कियारा आडवाणी (Kiara Advani) ने एक कान के लिए एक डैंगलर इयररिंग और दूसरे के लिए एक एजी ईयर कफ पहना था.
इसके साथ स्टेटमेंट रिंग्स भी कैरी कर रखी थी.
इंडियन आइडल विजेता पवनदीप का एक्सीडेंट, ICU में है भर्ती…
Learn more