कुंदन कुमार, पटना. बिहार में इस साल विधानसभा का चुनाव होना है. सभी दल चुनाव की तैयारियों में जुट गए है. वहीं, इस बीच राजनीतिक दलों के बीच बयानबाजी का दौर भी तेज हो गया है. चुनाव को लेकर राजद भी तैयारियों में लगी हुई है. सीट बंटवारे, सीएम फेस समेत कई अन्य मुद्दों को लेकर महागठबंधन घटक दल की बैठक भी लगातार हो रही है. इस बीच लल्लू राम डॉट काम से बात करते हुए राजद के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने बड़ा दावा किया है.

तेजस्वी यादव ही हैं मुख्यमंत्री के उम्मीदवार

लल्लूराम डॉट काम से बात करते हुए राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि, बिहार में इस बार एनडीए की सरकार बनेगी साथ ही. उन्होंने यह भी दावा किया की वर्ष 2020 में मुख्यमंत्री का उम्मीदवार तेजस्वी यादव थे और इस बार भी तेजस्वी ही मुख्यमंत्री के उम्मीदवार हैं. उन्होंने कहा कि, बिहार की जनता ने देखा है की तेजस्वी यादव जब सरकार में साथ थे. वो युवाओं को रोजगार देने का काम किया. इस बार तो जनता ने मन बना लिया है की वो खटारे सरकार को उखाड़ फेकेगी.

अब तक हो चुकी है 3 बैठक

बता दें कि महागठबंधन में आरजेडी, कांग्रेस, लेफ्ट के साथ वीआईपी भी शामिल है. इसके साथ ही पशुपति पारस की आरएलजेपी को भी साथ लाने पर विचार हो रहा है. गौरतलब है कि अभी तक बिहार चुनाव को लेकर अभी तक 3 बार महागठबंध की बैठक हो चुकी है. वहीं, पहली बैठक से पूर्व तेजस्वी ने दिल्ली में राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात की थी. हालांकि इन बैठकों और मुलाकातों के बावजूद अभी तक ना तो सीट बंटवारो को लेकर कोई बात बन पाई है और ना ही सीएम फेस को लेकर को सहमती बनी है. कांग्रेस का कहना है कि चुनाव बाद सीएम फेस को लेकर फैसला होगा.

150 सीटों पर लड़ना चाहती है राजद

सुत्रों के मुताबिक राजद इस बार 150 सीटों पर चुनाव लड़ने का मन बना रही है. वहीं, कांग्रेस 70 और वीआईपी 60 सीटों की मांग कर रही है. जबकि सीपीआई और दल का हिस्सा बनने के बाद पशुपति पारस की भी कोशिश अधिक से अधिक सीटें पाने की होगी. ऐसे में यह देखने वाली बात होगी की आगे होने वाली महागठबंधन की बैठकों में सीट बंटवारे का फार्मूला और सीएम फेस को लेकर कोई चेहरा तय हो पाता है या नहीं?

ये भी पढ़ें- BJP Meeting Patna : एक राष्ट्र एक चुनाव जैसे अन्य मुद्दों को लेकर BJP बना रही नई रणनीति , बैठकों का दौर जारी

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें