लखनऊ. देशभर में 7 मई को राष्ट्रीय मॉकड्रिल अभ्यास किया जाना है. जिसको लेकर लखनऊ में तैयारियों शुरू कर दी गई है. इसी क्रम में लखनऊ पुलिस लाइंस में एयर रेड सायरन का परीक्षण किया गया. अभ्यास केंद्रीय गृह मंत्रालय (MHA) के निर्देशों के तहत किया जा रहा है, जिसमें आपदा से निपटने और आपातकालीन प्रतिक्रिया तंत्र की तैयारियों को परखा जाएगा.

इसे भी पढ़ें- ‘जातीय जनगणना की उठाई आवाज’, BJP नेता ने राहुल-अखिलेश से पूछा सवाल कहा- अब खुद पर आई बात तो बताओ, कौन जात ?

बता दें कि मॉकड्रिल का उद्देश्य सुरक्षा एजेंसियों और आमजन को आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई के लिए तैयार करना है. लखनऊ सहित पूरे उत्तर प्रदेश में संबंधित विभागों को अलर्ट मोड पर रखा गया है और अधिकारियों को समयबद्ध अभ्यास सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं.

इसे भी पढ़ें- ‘मॉकड्रिल की तैयारियां पूरी’, DGP प्रशांत कुमार ने अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश, कहा- ध्यान रहे कि किसी भी…

इन जिलों में होगी मॉकड्रिल

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर, आगरा, प्रयागराज, बरेली, गाजियाबाद, गोरखपुर, झांसी, कानपुर, लखनऊ, मथुरा, मेरठ, मुरादाबाद, सहारनपुर, वाराणसी, मुगलसराय, सरसावां, BKT, बागपत, मुजफ्फरनगर जिले में मॉकड्रिल होगी. 1971 के बाद पहली बार इस तरह का अभ्यास किया जाएगा. जनता को सुरक्षा उपायों के बारे में जानकारी दी जाएगी.

इसे भी पढ़ें- आगरा में कातिल का एनकाउंटर : ज्वेलर योगेंद्र चौधरी की गोली मारकर की थी हत्या, पुलिस ने घेराबंदी की और फिर…

डीजीपी बोले- सारी तैयारियां पूरी

जिसको लेकर डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा कि कल प्रदेशभर में सिविल डिफेंस मॉकड्रिल होगी. मॉकड्रिल की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. पुलिस अफसरों को कड़े निर्देश दिए गए है. केंद्र की गाइडलाइन के अनुसार मॉकड्रिल का आयोजन किया जाएगा. ब्लैक आउट के बारे में भी निर्देश दिए गए है. सिविल प्रशासन, पुलिस, फायर सर्विस और NDRF की संयुक्त रूप से तैयारी में लगा हुआ है.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें