वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले के हनुमान घाट पर दर्दनाक हादसा हो गया। जहां, गंगा स्नान के दौरान चार युवक पानी के तेज बहाव में बह गए। आस-पास मौजूद लोगों ने युवकों को बचाने का प्रयास किया लेकिन वे असफल रहे। मौके पर तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। कड़ी मशक्कत के बाद दो युवकों को तो बचा लिया गया। जब अन्य दो की मौत हो गई।

संतुलन बिगड़ने से चारों डूबे

मृतकों की पहचान आदित्य राय (18 वर्ष) और विराट राय (19 वर्ष) के रूप में की गई है। सभी युवक सिंगरौली और मिर्जापुर से काशी दर्शन के लिए आए थे और छात्र बताए जा रहे हैं। बताया गया कि चारों युवक सुबह-सुबह हनुमान घाट पर गंगा स्नान के लिए पहुंचे थे। स्नान के दौरान अचानक पानी के तेज बहाव में संतुलन बिगड़ने से चारों डूबने लगे।

READ MORE : यूपी के इन जिलों में किया जाएगा मॉकड्रिल : 1971 के बाद पहली बार इस तरह का अभ्यास, जनता को सुरक्षा उपायों के बारे में दी जाएगी जानकारी

गंगा स्नान करते समय सावधानी बरतें

स्थानीय लोगों और गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया, जिसमें दो युवकों को जीवित बचा लिया गया, जबकि दो के शव गंगा से बरामद किए गए। भेलूपुर थाना पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे गंगा में स्नान करते समय पूरी सावधानी बरतें और सुरक्षित घाटों पर ही स्नान करें।