राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे टेंशन के बीच गृह मंत्रालय के निर्देश के बाद कल देश के 244 सिविल डिफेंस जिलों में मॉक ड्रिल होगी। इस दौरान मध्य के 5 जिलों में भी वॉर की स्थिति में सुरक्षित बचने के लिए मॉक ड्रिल किया जाएगा। इसे लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने संबंधित जिलों के कलेक्टर और एसपी को निर्देश जारी किए हैं।

कैबिनेट बैठक में रेप मामले पर चर्चा: दिव्यांग ओलंपिक में जीतने वाले बच्चे को 1 करोड़ देगी सरकार, नक्सलियों का मूवमेंट रोकने 850 पदों पर भर्ती, इन फैसलों पर भी लगी मुहर

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा, “कल होने वाली नागरिक सुरक्षा मॉकड्रिल के संबंध में जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षकों को विस्तृत दिशा निर्देश जारी किए जा रहे हैं। सीएम ने मंत्री परिषद की बैठक से पहले संबोधन में जानकारी दी कि वर्तमान राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय परिस्थितियों के दृष्टिगत प्रदेश के पांच नगरों  क्रमशः इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर और कटनी में कल मॉकड्रिल होगी। कल शाम 4 बजे से सायरन के माध्यम से खतरे की सूचना, ब्लैकआउट, प्रमुख अधो संरचनाओं को सुरक्षित रखने, दुर्घटना की स्थिति में घायलों को सुरक्षित निकालने जैसी गतिविधियों की ड्रिल की जाएगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H